चेतना स्कूल के बच्चों को बांटी किताब-कॉपी
बबैल रोड स्थित चेतना स्कूल के बचों को युवा उद्यमी नीरज अग्रवाल ने स्कूल बैग किताब-कॉपी बांटी। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद तबके के बचों को आगे बढ़ाने के ल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पानीपत : बबैल रोड स्थित चेतना स्कूल के बच्चों को युवा उद्यमी नीरज अग्रवाल ने स्कूल बैग, किताब-कॉपी बांटी। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद तबके के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए, उनकी मदद जरूरी है। पारूल अग्रवाल ने बच्चों को आने वाले त्योहारों की शुभकामनाएं दी। चेतना परिवार के न्यासी दीपचंद निर्माेही ने बताया बच्चों को शिक्षित करने में स्वयंसेविकाओं का अहम योगदान है। इस मौके पर अनित गर्ग भी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।