Haryana News: पानीपत में डायरिया से ईंट-भट्ठा मजदूर की मौत, एक साल पहले हुई थी शादी
पानीपत में डायरिया से 24 वर्षीय मोहित की मौत हो गई। वह ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था। उसे सोमवार दोपहर को दस्त और उल्टी शुरू हुई थी और मंगलवार सुबह अस्पताल में पहुंचने पर उसने दम तोड़ दिया। पिछले नौ दिनों में जिले में डायरिया से यह सातवीं मौत है। सिविल सर्जन ने मौत के कारणों की समीक्षा के निर्देश दिए हैं और पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, पानीपत। डायरिया से गांव खलीला निवासी 24 वर्षीय मोहित की मंगलवार को मौत हो गई। सोमवार दोपहर को दस्त और उल्टी लगनी शुरू हुई थी।
मंगलवार सुबह नागरिक अस्पताल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया। उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी। वह ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था। थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है।
जिले में पिछले नौ दिन में डायरिया से यह सातवीं मौत है। सिविल सर्जन ने भी मजदूर की मौत के कारणों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
बिहार के नवादा जिले के गांव मकानपुर निवासी गुलेशर ने बताया कि उनका परिवार खलीला गांव स्थित ईंट-भट्ठे पर रहता है।
उसका साढू मोहित (24) भी यहीं रहता था। मोहित को सोमवार दोपहर को दस्त लगे थे। उसने मेडिकल स्टोर से दवा ले ली। रात को उसे पेट दर्द, उल्टी व दस्त शुरू हो गए। उसने फिर दवा ले ली, उसकी तबीयत बिगड़ती रही।
वह सुबह लगभग नौ बजे मोहित को जिला नागरिक अस्पताल में लेकर आया। यहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।
जिले भर से पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं। जहां सैंपल फेल आ रहे हैं, वहां पेयजल व्यवस्था ठीक करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा जा रहा है। घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट दिए जा रहे हैं। हेलोजिन दवाएं दी जा रही हैं। डाक्टरों को डायरिया के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। -डॉ. विजय मलिक, सिविल सर्जन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।