Coronavirus positive case मिलने के बाद से धूप सिंह नगर और बलजीत नगर सील, दे रहे दिन रात पहरा
धूप सिंह नगर में मां बौर बेटा कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से 50 युवक ग्रुप बनाकर दिन-रात पहरा दे रहे हैं। किरायेदारों व बाहरी लोगों की गलियों में आवाजाही कम हुई।
पानीपत, जेएनएन। वार्ड-13 के धूप सिंह नगर में मां-बेटे को कोरोना संक्रमण होने के बाद से स्थानीय लोगों ने सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। इसके साथ ही साथ लगते बलजीत नगर ने भी ऐसा ही कदम उठाया है। 50 युवकों ने ग्रुप बनाया और लॉकडाउन की पालना कराने की ठान ली। दोनों ही कॉलोनियों को सील कर दिया गया है। 25 युवक दिन में और 25 रात को पहरा देते हैं। बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। युवकों के साथ कोई व्यक्ति झगड़ा करता है तो मौके पर पुलिस बुला ली जाती है। इसका असर ये हुआ कि गलियों में लोगों की आवाजाही पहले से कम हो गई है।
इन्होंने संभाली कमान
धूप सिंह नगर में दिव्यांग पार्षद सतीश सैनी ने और बलजीत नगर में उग्राखेड़ी के पूर्व सरपंच बिंटू मलिक ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी है। दोनों ही कॉलोनियों की करीब 15 हजार आबादी है। पार्षद सैनी ने बताया कि किरायेदार घरों से निकलकर गलियों में घूमते थे। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा हो गया था। इसी वजह से ङ्क्षबटू मलिक व अन्य युवकों के सहयोग से कॉलोनियों को सील किया गया है।
युवक घर-घर जाकर भी लोगों को समझा रहे हैं
बलजीत नगर व धूप सिंह नगर के कप्तान राठी, जोगिंद्र, हिम्मत सिंह, अशोक, गौरव मलिक, पवन धीमान, सोनू, विक्की, उमेद, रवि, अजय, आशू, मोंटी, पालेराम और गोलू ने ग्रुप बनाया है। ये युवक कॉलोनियों में घर-घर जाकर भी लोगों को समझाते हैं कि वे घरों से बाहर न निकलें। मकान मालिक की भी जिम्मेदारी लगाते हैं कि वे किरायेदारों को बाहर न जाने दें। इसका असर है कि अब बिना वजह के लोग गलियों में नहीं घूमते हैं।
पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।