Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला के धीरज का कुरुक्षेत्र में नहर से मिला शव, 5 दिन से था लापता

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Dec 2021 05:46 PM (IST)

    पंचकूला के धीरज का शव कुरुक्षेत्र में नहर से मिला। 22 वर्षीय धीरज 19 दिसंबर की दोपहर को घर से निकला था। पंचकूला के चंडी मंदिर थाना में स्वजनों ने कराई ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुरुक्षेत्र में नहर में पंचकूला के युवक का शव मिला।

    कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। केयूके थाना पुलिस के अंतर्गत ज्योतिसर में नरवाना ब्रांच नहर से निकल रही सरस्वती माइनर से युवक का शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त पंचकूला के बरवाला के गांव भगवानपुर निवासी धीरज के रूप में हुई है। युवक 19 दिसंबर को घर निकला था और उसकी मोटरसाइकिल जनसूई हेड पर मिली थी। स्वजनों ने पंचकूला के चंडी मंदिर थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। स्वजनों ने शव की शिनाख्त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे राहगीरों ने ज्योतिसर पुलिस चौकी को सूचना दी कि नरवाना ब्रांच से निकलने वाली सरस्वती माइनर में युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही ज्योतिसर पुलिस चौकी प्रभारी रामसनेही पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोर परगट सिंह की टीम की मदद से शव को माइनर से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया।

    जेब से मिली आरसी से हुई शिनाख्त

    शव की तलाशी लेने पर मृतक की जेब से मोटरसाइकिल की आरसी मिली। जिस पर मिले पते पर पुलिस ने संपर्क किया तो उसकी शिनाख्त पंचकूला के गांव भगवानपुर निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।

    रायपुर रानी जाने की कहकर निकला था धीरज

    पंचकूला के भगवानपुर निवासी मेहर सिंह ने बताया कि उनका बेटा धीरज कुमार बीए फाइनल वर्ष में पढ़ता था। वह 19 दिसंबर को दोपहर बाद तीन बजे गांव से यह कहकर गया था कि वह अपने किसी साथी से मिलने के लिए रायपुर रानी जा रहा है, लेकिन वह वापस नहीं आया। उसके फोन पर संपर्क करने पर वह भी लगातार बंद आ रहा था। 22 दिसंबर को उसकी मोटरसाइकिल अंबाला के जनसूई से बरामद हुई थी। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि धीरज के साथ कुछ गलत हुआ है। स्वजन भी नहर में तलाश कर रहे थे।