Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोटाला सामने, जांच शुरू, तब भी पार्क वीराना

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 19 Oct 2020 08:41 AM (IST)

    जागरण संवाददाता पानीपत वार्ड 15 के किशनपुरा पार्क में 99 लाख रुपये का घोटाला उजागर हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    घोटाला सामने, जांच शुरू, तब भी पार्क वीराना

    जागरण संवाददाता, पानीपत : वार्ड 15 के किशनपुरा पार्क में 99 लाख रुपये का घोटाला उजागर होने के बाद 8 सितंबर को जांच कमेटी बना दी थी। लेकिन आज तक भी पार्क में विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। पार्षद पति अशोक छाबड़ा का दावा है कि कमेटी अध्यक्ष या अन्य किसी सदस्य ने इन 40 दिनों में पार्क का निरीक्षण करने तक की जहमत नहीं उठाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एक अधिकारी को बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आजाद नगर फाटक से लेकर गोहाना रोड ओवरब्रिज तक बने इस पार्क में 99 लाख रुपये के विकास कार्य हो चुके हैं। ठेकेदार ने कागजातों में विकास कार्य पूरे दिखाकर लगभग दो साल पहले अधिकारियों से सांठ-गांठ करके अपने बिल पास करा लिए। दैनिक जागरण ने घोटाले का पर्दाफाश किया तो ठेकेदार ने पार्क में कुछ झूले लगवा दिए। इसके बाद मामला दोबारा ठंडे बस्ते में चला गया। सब ने बांटा कमीशन निगम में चर्चा है कि घोटाले के वक्त ठेकेदार ने जो कमीशन दिया था, वो नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों ने बांट लिया। अब घोटाला जगजाहिर हुआ तो अधिकारियों ने ठेकेदार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। ठेकेदार ने हाथ खड़े कर दिए तो अधिकारी एक दूसरे पर अंगुलियां उठाने लगे। अब देखना ये होगा कि 99 लाख के विकास कार्य अधिकारी अपने कमीशन वाले हिस्से से कराते है या ठेकेदार के दूसरे कामों की पेमेंट रोक कर।

    इंसाफ मिलने से पहले चुप नहीं बैठूंगा: छाबड़ा

    वार्ड 15 के पार्षद पति अशोक छाबड़ा ने बताया कि 7 सितंबर को हाउस की बैठक में ये मुद्दा जोरों-शोरों से उठा था। अधिकारियों ने राजेश कौशिक को जांच कमेटी का अध्यक्ष बनाकर मामले की जांच करने के निर्देश दिए। दोबारा घोटाले की कोई गुंजाइश ना रहे, इसलिए जेई अजय छौक्कर और जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी जांच कमेटी का सदस्य बनाया गया। पार्षद पति का कहना है कि जब तक उनके वार्ड के लोगों को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे।