Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैक्ट्री का माल बीच रास्ते में निकालकर बेचने वाला डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 12 Apr 2021 07:24 PM (IST)

    डिलीवरी ब्वॉय ने अशोक विहार कालोनी स्थित टेक्सटाइल फैक्ट्री से माल उठाकर रास्ते में ही बेच दिया।

    Hero Image
    फैक्ट्री का माल बीच रास्ते में निकालकर बेचने वाला डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, पानीपत : डिलीवरी ब्वॉय ने अशोक विहार कालोनी स्थित टेक्सटाइल फैक्ट्री से माल उठाकर रास्ते में ही बेच दिया। ग्राहकों की शिकायत के बाद फैक्ट्री मालिक और एमेजोन ने निगरानी की तो चोरी का पता चला।

    अशोक विहार कालोनी के संजय कुमार ने बताया कि उनकी कालोनी में ही संजू टेक्सटाइल के नाम से फैक्ट्री है। वह पांच महीने से एमेजोन कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन बेडशीट बेचते हैं। कुछ दिन से एमेजोन कंपनी और ग्राहकों की ओर से माल कम मिलने की शिकायत मिल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद कंपनी और उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय पर नजर रखनी शुरू की। छह अप्रैल को उझा का सुशांत फैक्ट्री से माल की डिलीवरी लेकर चला। कंपनी के कर्मचारी नवीन के साथ बाइक से सुशांत का पीछा किया। सुशांत ने दो-तीन गली छोड़कर पैकिग को खोल कर उसमें से बेडशीट चोरी की और पिकअप में डाल ली। चोरी करने के बाद आरोपित ने पहले की तरह पैकिग की। आरोपित का फोटो खींच लिया और फिर उसको पुलिस के हवाले कर दिया। संजय ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय उनके समेत कई अन्य लोगों से लाखों रुपये का सामान चुरा चुका है। इस चोरी में अन्य कई और लोग भी शामिल हैं।

    चोरी के आरोपित अरशद को नौकरी से निकाल दिया था

    संजय ने बताया कि कुछ समय पहले चोरी के आरोप में अरशद नाम के युवक को नौकरी से निकाला था। सुशांत से पूछताछ में पता लगा कि फैक्ट्री के माल की अरशद चोरी करा रहा है। चोरी किया गया माल बेचने की जिम्मेदारी भी अरशद की है। पुलिस अरशद व उसके साथियों की तलाश कर रही है।