Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में 3 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का बनाया डीपफेक, धमकी देकर डराया- पैसे नहीं दिए तो वायरल कर देंगे न्यूड वीडियो

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 02:11 PM (IST)

    पानीपत में साइबर अपराधियों ने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसरों के वीडियो से छेड़छाड़ कर अश्लील वीडियो बनाए और उन्हें हटाने के लिए लाखों रुपये की मांग की। तीन युवतियों ने साइबर अपराध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जांच में पता चला कि आरोपी हिसार का रहने वाला है। युवतियों के अनुसार उनकी तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल कर डीपफेक तकनीक से अश्लील वीडियो बनाए गए हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा जिले की तीन इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की वीडियो से छेड़छाड़ कर अश्लील वीडियो बना दी। आरोपितों ने इन तीनों युवतियों से वीडियो हटाने के नाम पर लाखों रुपये की मांग भी की है। युवतियों ने इसकी शिकायत साइबर अपराध थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक जांच में पता चला कि आरोपित हिसार का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि उसकी आईडी पर 1.21 लाख फालोअर्स हैं। इस आईडी पर उसने 1600 से ज्यादा पोस्ट की हुई हैं। कुछ दिन पहले उसे एक फैन की कॉल आई। फैन ने बताया कि आपकी इंस्टाग्राम आईडी से मिलती जुलती एक दूसरी आईडी उनके साथ शेयर की गई है, जिसमें आपकी अश्लील वीडियो शो हो रही है।

    वीडियो डिलीट करने के लिए मांगे पैसे

    उसने तुरंत उस आईडी के लिंक पर क्लिक किया तो उसके चेहरे पर बनी कुछ अश्लील वीडियो दिखाई दे रहीं थी। यह आईडी उसके नाम से मिलती जुलती बनाई गई थी। इसमें उसके वीडियो और फोटो को एडिट कर न्यूड वीडियो बना दी गई थी। उसने तुरंत उस आईडी पर जाकर आईडी जनरेट करने वाले को मैसेज किया। मगर, कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उसने कई बार मैसेज किए तो वहां से वीडियो डिलीट करने के एवज में रुपये मांगने का रिप्लाई आया।

    दूसरी इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने बताया कि साइबर क्रिमिनल ने उसकी तो डीपफेक टेक्नोलॉजी से वीडियो बनाई है, उसके दो अन्य मीडिया इन्फ्लुएंसर सहेलियों के वीडियो और फोटो के साथ भी यहीं कारनामा किया गया है। उनकी भी रियल आईडी के साथ टैग कर ये वीडियो भेजे गए। साइबर क्रिमिनल ने उसकी सहेलियों की 5-5 फेक वीडियो बनाई हैं, जबकि उसकी 7 वीडियो बनाई हैं। सभी वीडियो में उनके चेहरों का इस्तेमाल किया गया है। दोनों सहेलियों के इंस्टाग्राम पर करीब 30-30 हजार फालोअर्स हैं।

    साइबर क्रिमिनल ने उसकी सहेली को तो मैसेज भी भेजा। इसमें उसने कहा कि या तो वह अपनी आईडी से वीडियो डिलीट कर दे, नहीं तो वह इन वीडियो को और वायरल कर देगा। उसकी सहेली शादीशुदा है। इसके चलते उसने अपनी करीब 20 वीडियो डिलीट कर दी। इसके बाद साइबर क्रिमिनल ने सहेली को कहा कि वह अपनी अन्य दोनों सहेलियां को कहे कि वे भी अपनी आईडी डिलीट कर दे, नहीं तो वह उनकी भी और वीडियो बनाएगा।

    तीसरी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि मैसेज करने के बाद ही साइबर क्रिमिनल ने उसकी वीडियो डिलीट नहीं की। इसके बाद क्रिमिनल ने उसकी सहेली को मैसेज किया कि अगर तेरी दोस्त की वीडियो डिलीट करनी है, तो 6 हजार रुपये दे दे। रुपये देने पर वह उसकी वीडियो डिलीट कर देगा। इसके बाद उसने दो बार कोड भी भेजे। इस पर उसने दोनों बार कोड पर अपने खाते से एक-एक रुपया भेजा। इन बार कोड की जांच-पड़ताल की तो ये हिसार का रहने वाला मिला है।