Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panipat News: रेल ट्रैक पर मिला युवक का शव, चार महीने पहले की थी लव मैरिज

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 11:35 PM (IST)

    पानीपत के काबड़ी गांव में एक 28 वर्षीय युवक पुरुषोत्तम का शव रेल ट्रैक पर मिला। चार महीने पहले ही उसने रूबी से प्रेम विवाह किया था। परिवार ने पत्नी और सास पर हत्या का आरोप लगाया है। पुरुषोत्तम ने मरने से पहले सोशल मीडिया पर तीन स्टेटस पोस्ट किए थे। रूबी ने पहले ट्रक और फिर ट्रेन से कटने की सूचना दी।

    Hero Image
    रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, पानीपत। गांव काबड़ी निवासी पुरुषोत्तम (28) का शव शनिवार सुबह साढ़े चार बजे काबड़ी फाटक के निकट रेल ट्रैक पर मिला। युवक ने चार महीने पहले ही लव मैरिज की थी। काबड़ी फाटक गेटमैन ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची जीआरपी ने स्वजन को सूचित किया। स्वजन ने पत्नी और सास पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

    सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे स्वजन ने कहा कि पुरुषोत्तम ने निजी बैंक में काम करने वाली राजनगर निवासी रूबी के साथ चार माह पहले लव मैरिज की थी। राजनगर में घर जमाई बनकर सास व पत्नी के साथ रहता था।

    जीआरपी ने पुरुषोत्तम के भाई राहुल और भतीजे के बयान लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंपा। गांव काबड़ी में स्वजन एकत्र हुए और बार बार बयान बदले पर रूबी की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलने पर पुराना औद्योगिक थाना की टीम पहुंची और लोगों को समझाया। हालांकि जीआरपी को इस मामले में कार्रवाई के लिए शिकायत नहीं मिली है।

    मरने से पहले लगाए तीन स्टेट्स पुरुषोत्तम ने मरने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो के साथ तीन स्टेट्स लगाए। पहले स्टेट्स में लिखा कि देख आज भी खुश हूं। दूसरे स्टेट्स में उसने मौत को ही लास्ट आप्शन बताया।

    वहीं, तीसरे स्टेट्स में लिखा- मैं उसके बारे में कहता था लोगों से कि मेरा नाम बदल देना अगर वो शख्स बदला। इन स्टेट्स को देख पुरुषोत्तम के स्वजन ने रूबी और उसके स्वजन पर हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया।

    पत्नी ने पहले ट्रक फिर ट्रेन के नीचे आने की दी सूचना पुरुषोत्तम के स्वजन ने बताया शनिवार सुबह पांच बजे रूबी ने फोन किया। रूबी ने पहले कहा पुरुषोत्तम ट्रक के नीचे आकर मर गया है। थोड़ी देर बाद रूबी का फिर फोन आता है और कहती है कि ट्रक नहीं ट्रेन के नीचे आया है। स्वजन रेलवे स्टेशन पहुंचे तो रुबी शव के पास खड़ी थी। इसके बाद वह वहां से चली गई।

    युवक का शव रेल ट्रैक पर मिला। गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से कटने से मौत हुई है। स्वजन के बयान लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया। काबड़ी में स्वजन की एकत्र होने की सूचना आई तो स्वजन को समझा दिया। शव का संस्कार हो चुका है, लेकिन शिकायत नहीं मिली है। सुरेश भारद्वाज, एसआई, जीआरपी, पानीपत।