Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत डीसी हेमा शर्मा का तबादला, जजपा नेता एवं पूर्व मंत्री सांगवान के दामाद नए डिप्‍टी कमिश्‍नर

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 19 May 2020 10:26 AM (IST)

    पानीपत में डीसी हेमा शर्मा का तबादला कर दिया गया है। अब उनकी जगह जजपा नेता एवं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के दामाद धर्मेंद्र सिंह को पानीपत का चार्ज द ...और पढ़ें

    Hero Image
    पानीपत डीसी हेमा शर्मा का तबादला, जजपा नेता एवं पूर्व मंत्री सांगवान के दामाद नए डिप्‍टी कमिश्‍नर

    पानीपत, जेएनएन। पानीपत जिले के नए डीसी धर्मेंद्र सिंह होंगे। उन्हें बतौर डीसी की कमान पहली बार मिली है। वह फरीदाबाद नगर निगम में अतिरिक्त कमिश्नर रहे। फरीदाबाद में ही एडीसी रहे हैं। इससे पहले इसी शहर में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक रहे। पानीपत की डीसी हेमा शर्मा को वित्त विभाग में विशेष सचिव और हरियाणा बैकवर्ड क्लास एवं इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन कल्याण निगम में एमडी नियुक्त किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमेंद्र सिंह पूर्व की भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में मंत्री रहे सतपाल सांगवान के दामाद हैं। दादरी से टिकट न मिलने पर सतपाल सांगवान जजपा में शामिल हो गए थे। हेमा शर्मा साढ़े चार महीने पहले दिसंबर में बतौर पानीपत डीसी नियुक्त हुई थीं।

    ये तीन चुनौतियां नए उपायुक्त के सामने आएंगी शहर में

    धर्मेंद्र सिंह को पहली बार बतौर डीसी किसी जिले की कमान मिली है। लॉकडाउन में इन दिनों कामगार घरों की ओर रुख कर रहे हैं। उन्हें अच्छे साधन मुहैया कराना पहला काम होगा। पानीपत की राजनीति तीन केंद्रों से चलती हैं। एक तरफ अवनीत कौर, दूसरा केंद्र है विधायक प्रमोद विज का। तीसरे हैं सांसद संजय भाटिया। नगगर निगम में करोड़ों का घोटाला सामने आ चुका है। जांच ही चल रही है।

    सुमेधा कटारिया के समय संस्थाओं का प्रशासन से विशेष जुड़ाव हो गया था। राहगीरी में पानीपत प्रदेश में दूसरे स्थान पर आया था। उनका तबादला होने के बाद संस्‍थाओं ने जन प्रतिनिधियों तक से सिफारिश की थी। हेमा शर्मा से शिकायत रहती थी कि वह संस्थाओं को साथ लेकर नहीं चलती।

    साढ़े चार महीने में पानीपत में दूसरे डीसी की नियुक्ति

    हेमा शर्मा को अभी महज चार महीने ही हुए थे। इससे पहले सुमेधा कटारिया का तबादला किया गया था। उनकी जगह हेमा शर्मा को चार्ज दिया गया था और अब चार महीने में ही डीसी का तबादला कर दिया गया। उनकी जगह धर्मेंद्र सिंह को नया डीसी बनाया गया।