बच्चे की फीस जमा करने के लिए स्कूल से मांगा ई-वालेट नंबर, ठग ने निकाल लिए 72 हजार 800 रुपये
साइबर ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। कुरुक्षेत्र में साइबर ठगी की वारदात सामने आई है। बच्चे की स्कूल में फीस जमा कराने के लिए ठग ने फोन-पे का नंबर म ...और पढ़ें

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। शहर थाना पुलिस के अंतर्गत स्कूल में बच्चे की फीस जमा कराने के लिए फोन-पे का नंबर मांग कर खाते से 72 हजार 800 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लायलपुर कालोनी निवासी विकास गाबा ने शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह निजी स्कूल में प्रशासक के पद पर कार्यरत है। दो दिसंबर को स्कूल के रिसेप्शन पर फोन आया, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने बच्चे की फीस जमा करने के लिए फोन पे का मोबाइल नंबर मांगा।
रिसेप्शनिस्ट ने उस व्यक्ति को बार कोड भेजने का जिक्र किया, परंतु उस व्यक्ति ने कहा कि उसके पास कोई अन्य मोबाइल नहीं है जिससे वह बारकोड स्कैन कर सके। उसने अपना नाम संतोखा सिंह बताया और कहा कि वह एक अस्पताल में काम करता है। व्यस्तता के कारण वह स्कूल में नहीं आ सकता है। उसे फोन पे का मोबाइल नंबर दे दें ताकि वह स्कूल की फीस जमा करवा सके। रिसेप्शनिस्ट ने स्कूल प्रशासक को मोबाइल नंबर उसे दे दिया। आरोपित ने उसके मोबाइल नंबर पर फोन कर कहा कि उसने खाते में एक रुपये का भेजा है। वह देख ले की एक रुपये आया है या नहीं। जब उसे रुपये न आने के बारे में बताया तो उसने कहा कि उसका मर्चेट अकाउंट है। वह एक रुपये डाले तो उसकी तरफ से शिकायतकर्ता के खाते में दो रुपये आ जाएंगे।
शिकायतकर्ता ने चेक करने के लिए एक रुपया डाल तो साथ ही दो रुपये खाते में आ गए। आरोपित की फोन पे की आईडी आई ,जिसमें उसका नाम संतोखा सिंह के नाम से रजिस्टर्ड था। इसके बाद मेरे पास मैसेज आया और 10 हजार 400 रुपये की पेमेंट रिसीव हो गई। आरोपित ने उसे विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह 10 हजार 400 रुपये उसके खाते में डाल दे तो शिकायतकर्ता खाते में 20 हजार 800 रुपये आ जाएंगे।
फिर वह कहने लगा कि नेटवर्क की वजह से उसके खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं और उसके पैसे कट रहे हैं। आरोपित ने उसे बताया कि उसके खाते में शाम तक पैसे वापस आ जाएंगे, वह चिंता न करें। आरोपित ने कहा कि वह एक बार फिर प्रयास करें, उसके पास मैसेज आया कि 20 हजार 800 रुपये बैंक रिसीव हो गए। आरोपित ने उसके बरगला कर चार बार में उसके खाते से 72 हजार 800 रुपये कट गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच एसआइ गुलाब सिंह को सौंपी है।
पुलिस साइबर सैल की ले रही है मदद : जांच अधिकारी
जांच अधिकारी एसआइ गुलाब सिंह का कहना है कि पुलिस साइबर सैल की मदद ले रही है। जल्द ही आरोपित का सुराग लगा लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।