पानीपत में ठगी करने वाले गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार, लोगों को क्रिप्टो यूएसडीटी खरीदने का देते थे झांसा
पानीपत में एक युवक को क्रिप्टो यूएसडीटी खरीदने का झांसा देकर ठगों ने उसका मोबाइल हैक कर लिया और 11995 क्रिप्टो यूएसडीटी ठग लिए। साइबर क्राइम पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें मंदीप संदीप पवन सावन और दीपांशु शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने सिम कार्ड का इस्तेमाल करके स्कैनर भेजा और मोबाइल हैक करके ठगी की।

जागरण संवाददाता l पानीपत। डाहर गांव में रहने वाले एक युवक से ठगों ने 100 क्रिप्टो यूएसडीटी खरीदने का झांसा देकर मोबाइल फोन हैक कर लिया और 11995 क्रिप्टो यूएसडीटी ठग लिया। साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत पहुंची और टीम जांच में जुट गई। क्रिप्टो यूएसडीटी ठगने वाले वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को मंगलवार गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों में जींद जिले के भंभेवा गांव निवासी मंदीप, रोहतक के आजादगढ़ कालोनी निवासी संदीप उर्फ टोनी, जींद के गांव ढीगाना वर्तमान पता रोहतक राजीव कालोनी रोहतक निवासी पवन, सोनीपत के खानपुर निवासी सावन व गामड़ी निवासी दीपांशु शामिल है।
थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने अपने दो अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ दीपांशु व सावन ने गिरोह में शामिल लोगों को सिम कार्ड उपलब्ध कराया था।
ठगी करने के आरोपितों ने उसी सिम से क्रिप्टो यूएसडीटी खरीदने की बात कर झांसे में लेकर स्कैनर भेजते हुए मोबाइल फोन हैक करके ठगी की वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार सभी पांच आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, कोर्ट नेे सावन व दीपांशु को न्यायिक हिरासत में भेज दिया और मंदीप, संदीप उर्फ टोनी व पवन से पूछताछ करने के लिए तीन दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया है। रिमांड के दौरान पुलिस ठगे गए क्रिप्टो यूएसडीटी बरामद करने का प्रयास करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।