Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन में हरिद्वार के लिए पानीपत में उमड़ रही भीड़, कम पड़ रही 18 बसें; यात्रियों को करनी पड़ रही धक्का-मुक्की

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 02:09 PM (IST)

    पानीपत में कांवड़ मेले के कारण हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ है जिससे बसें कम पड़ रही हैं। पानीपत डिपो 18 बसों का संचालन कर रहा है और परमिट बढ़ाने पर विचार कर रहा है। सावन में गंगा स्नान और मंदिरों के दर्शन के लिए भी श्रद्धालु जा रहे हैं। सीधी ट्रेन सेवा न होने से सड़क मार्ग पर दबाव बढ़ गया है।

    Hero Image
    सावन में हरिद्वार के लिए पानीपत में श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ रही है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पानीपत। कांवड़ मेले को देखते हुए परिवहन विभाग की ओर से शुरू की गई अतिरिक्त बस सेवा भी कम पड़ गई है। पानीपत से हरिद्वार के लिए जाने वाले यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धालुओं को हरिद्वार के लिए बस लेने के लिए भीड़ में धक्का-मुक्की करनी पड़ रही है। बस स्टैंड पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ परिवहन विभाग के लिए परेशानी बन रही है। वर्तमान में पानीपत डिपो की तरफ से पांच अतिरिक्त परमिट हरिद्वार के लिए ऑनलाइन लिए थे।

    लेकिन अब जिस प्रकार से श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, उसको देखते हुए ऑनलाइन परमिटों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में 18 बसों का संचालन पानीपत से हरिद्वार के लिए किया जा रहा है।

    कांवड़ियों के अलावा गंगा स्नान के लिए भी जा रहे श्रद्धालु

    सावन माह में हरिद्वार कांवड़ियों के अलावा रूटीन में श्रद्धालु भी जा रहे हैं। जिससे बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ अक्सर बढ़ रही है। पानीपत डिपो की स्पेशल बसों के अलावा जींद, कैथल, झज्जर, रेवाड़ी व रोहतक डिपो की बसें भी इसी रास्ते से होकर जाती हैं। फिर भी बसों की संख्या कम पड़ रही है।

    पानीपत से हरिद्वार के लिए सीधे कोई ट्रेन सेवा नहीं

    भीड़ का एक बड़ा कारण यह भी है कि पानीपत से हरिद्वार के लिए सीधी कोई ट्रेन सेवा नहीं है। जो ट्रेन जाती है वह वाया दिल्ली होकर जाती है। इससे यात्रियों का सफर ज्यादा लंबा हो जाता है, इसलिए वह सड़क मार्ग से ही जाना पसंद कर रह रहे हैं।

    श्रद्धालुओं के पास निजी वाहनों के अलावा रोडवेज बस ही विकल्प बचता है। सावन के महीने में लोग हरिद्वार में गंगा स्नान, हर की पौड़ी के साथ-साथ हरिद्वार में चंडी देवी मंदिर, मनसा देवी मंदिर में भी दर्शनों के लिए जाते हैं।

    इस महीने में दर्शन बड़ा शुभ फलदायी माना जाता है। हर की पौड़ी पर सुबह-शाम आरती होती है, जिसका विशेष महत्व है। सावन माह भगवान शिव को समर्पित माना जाता है।

    बढ़ाई जा सकती है बसों की संख्या

    जीएम रोडवेज विक्रम कांबोज ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ऑनलाइन परमिट आवेदन पर विचार किया जा रहा है। हरिद्वार के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए वर्तमान में पानीपत से 18 बसों का संचालन किया जा रहा है। परिमटों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। यात्रियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।