Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई वार्डबंदी में 24 से 30 हजार जनसंख्या का एक वार्ड बनाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Apr 2018 09:25 AM (IST)

    नगर निगम की नई वार्ड बंदी में बदलाव करते वक्त हर वार्ड में 24 हजार की जनसंख्या समाहित की गई है।

    नई वार्डबंदी में 24 से 30 हजार जनसंख्या का एक वार्ड बनाया

    जागरण संवाददाता, पानीपत : नगर निगम की नई वार्ड बंदी में बदलाव करते वक्त हर वार्ड में 24 हजार से 30 हजार की जनसंख्या शामिल की है। जिसमें धरातल के साथ एरिया को भी आधार माना गया है।

    ------

    किस वार्ड में कौनसी कॉलोनी

    वार्ड नंबर-1 : सामान्य, जनसंख्या 29,321

    अज्जीजुलापुर सन सिटी, सेक्टर-19, नूरवाला गांव, मोतीराम कॉलोनी, सेक्टर-18, ज्योति कॉलोनी, सेक्टर-13/17, बिचपड़ी, प्रकाश नगर, प्रीत नगर, सुभाष नगर, मोतीनगर, धमीजा कॉलोनी व जसबीर कॉलोनी।

    वार्ड-2 : एससी आरक्षित, जनसंख्या 29,316

    जसबीर कॉलोनी आधी, गीता कॉलोनी, हरि¨सह कॉलोनी, मोतीराम कॉलोनी, बिचपड़ी चौक, इंदिरा विहार, वधावाराम कॉलोनी, इंदिरा चौक व परशुराम कॉलोनी। वार्ड-3 : सामान्य, जनसंख्या 29,392

    न्यू रमेश नगर, कृष्ण नगर, न्यू रामनगर, सुभाष नगर, विकास नगर, तहसील कैंप, कृष्णानगर, विष्णु कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, रामनगर, जवाहर नगर, भगत नगर, कृष्णा नगर, न्यू रमेश नगर, नेहरु नगर, जवाहर नगर व भगत नगर। वार्ड-4 : सामान्य, जनसंख्या 28,495

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भावना चौक, पटेल नगर, देशराज कॉलोनी, तेज कॉलोनी, महादेव कॉलोनी, न्यू रमेश नगर, अशोक नगर, दुष्यंत नगर, जवाहर नगर व उत्तम नगर। वार्ड-5 सामान्य, जनसंख्या-29,773

    बिल्लू कॉलोनी, विजय नगर, जावा कॉलोनी, वधावाराम कॉलोनी, परशुराम कॉलोनी, दीनानाथ कॉलोनी, धमीजा कॉलोनी व खजूर नगर। वार्ड-6, एससी, जनसंख्या 30,148

    न्यू दलबीर नगर, दलबीर नगर, हनुमान कॉलोनी, अशोक विहार, डावर कॉलोनी, महादेव कॉलोनी व परशुराम कॉलोनी। वार्ड-7, सामान्य, जनसंख्या, 25,270

    अशोक विहार, भारत नगर, रामनगर, मनमोहन नगर, जगदीश कॉलोनी, बतरा कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, काबुली बाग, भारत नगर, तेज विहार, गांधी नगर, शिवनगर व तेज विहार। वार्ड-8, सामान्य, जनसंख्या 27,762

    चावला कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, पठान मोहल्ला, कामली मोहल्ला, वाल्मीकि मोहल्ला, कलंदर चौक, मोहर ¨सह चौक, राज कॉलोनी, चूंगी, कुटानी रोड, राजीव गांधी कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, रानी मोहल्ला, चढाऊ मोहल्ला, पठान मोहल्ला, चंदन मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला, राज कॉलोनी व सैनी कॉलोनी का कुछ हिस्सा। वार्ड-9 सामान्य, जनसंख्या 27,773

    अमर भवन चौक, देवनगर, ओल्ड हाउ¨सग बोर्ड, कप्तान नगर, श्रवण मोहल्ला, पचरंगा बाजार, न्यू सुखदेव नगर, जैन मोहल्ला, सैनी कॉलोनी, न्यू सुखदेव नगर, कप्तान नगर, देवी मंदिर कॉलोनी, न्यू जगन्नाथ कॉलोनी, हलवाई हट्टा, कायस्थान मोहल्ला, सैठी चौक, खैल बाजार, घेर अराइया, अमर भवन चौक, देवीमूर्ति कॉलोनी, बड़ी पहाड़, मैन बाजार, इंसार बाजार, रोशन मोहल्ला, ठठेरा बाजार, पचरंगा बाजार, गुड़ मंडी व राजपूताना बाजार। वार्ड-10 सामान्य, जनसंख्या 25,704

    सेक्टर-12, न्यू हाउ¨सग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर-11, गोसली मोहल्ला, ऋषि कॉलोनी, डेया बस्ती, बजरंग कॉलोनी, न्यू हाउ¨सग बोर्ड कॉलोनी, कटारिया कॉलोनी, आदर्श नगर व न्यू सब्जी मंडी। वार्ड-11, बीसी, जनसंख्या 24,774

    भारत नगर, बलजीत नगर, हाली कॉलोनी, राज कॉलोनी, गणेश नगर, चांदनी बाग, धूप ¨सह नगर, रानी मोहल्ला, सैनी कॉलोनी व चांदनी बाग। वार्ड-12, सामान्य अथवा बीसी, जनसंख्या-24,754

    बलजीत नगर, आर्य नगर, विद्यानंद कॉलोनी, एकता विहार, धूप ¨सह नगर, वीर नगर, शक्ति विहार व आर्य नगर। वार्ड-13, सामान्य, जनसंख्या-25,065

    सेक्टर-24, साईं कॉलोनी, रिसालू रोड, मुल्तान कॉलोनी, बलजीत नगर, सेक्टर-12, सेक्टर-25 पार्ट टू, मलिक एंक्लेव, लक्ष्मी नगगर, जीतराम नगर, साईं बाबा व शांति कॉलोनी। वार्ड-14, बीसी, जनसंख्या-24,879

    सेक्टर-29 पार्ट-टू, मलिक कॉलोनी, सेक्टर-25 पार्ट-वन इंडस्ट्रियल एरिया, सेक्टर-27, 29 व कृष्णा कॉलोनी।

    वार्ड-15, सामान्य, जनसंख्या-27,166

    किशनपुरा, शिवनगगर, गणेश कॉलोनी, खन्ना रोड, खादी आश्रम, जीटी रोड, अनाज मंडी, विकास नगर व एनएफएल टाउनशिप का कुछ हिस्सा।

    वार्ड-16, सामान्य, जनसंख्या-26,976

    विकास नगर व एनएफएल टाउनशिप।

    वार्ड-17, सामान्य, जनसंख्या-28,818

    आजाद नगर, राजनगर, संजय कॉलोनी व न्यू संजय कॉलोनी।

    वार्ड-18, एससी, जनंसख्या-28,625

    मुखीजा कॉलोनी, आरकेपुरम, न्यू सैनीपुरा, नंद विहार, बंसी कॉलोनी, 8 मरला, सतकरतार कॉलोनी, पूजा विहार, कश्यप कॉलोनी, शुगर मिल कॉलोनी, धानक बस्ती व शक्ति नगर।

    वार्ड-19, एससी, जनसंख्या-25,421

    किशनपुरा का 1/10 हिस्सा, शास्त्री कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, जगजीवनराम कॉलोनी, खटीक बस्ती, दयाल कॉलोनी, गोशाला मंडी, प्रजापत नगर व अग्रवाल कॉलोनी।

    वार्ड-20, सामान्य, जनसंख्या-29,892

    मॉडल टाउन, शांति नगर, करतार शाह नगर, इदगाह रोड, राधे विहार, गांधी कॉलोनी, अग्रसेन कॉलोनी, विराट नगर व न्यू शांति नगर।

    वार्ड-21, सामान्य, जनसंख्या-27,790

    कृष्णा नगर, ओम कॉलोनी, सावन पार्क, विराट नगर, शोंधापुर गांव, भगत कॉलोनी, रामनगर, फौजी नगर, साईं कॉलोनी, न्यू मॉडल टाउन, विराट नगर फेज-2 व आनंद नगर।

    वार्ड-22, सामान्य, जनसंख्या-25,092

    किशोर गार्डन, बतरा कॉलोनी, पूरेवाल कॉलोनी, जनक गार्डन, दत्ता कॉलोनी, विर्क नगर, एकता विहार, सौदापुर गांव का कुछ हिस्सा, बसंत नगर, आर्य नगर व न्यू बसंत नगर।

    वार्ड-23, सामान्य, जनसंख्या-26,092

    हाली पार्क, इंडस्ट्रियल एरिया, भाटिया कॉलोनी, हरीबाग कॉलोनी, कच्चा कैंप, वीवर्स कॉलोनी, आदर्श नगर व लेबर कॉलोनी।

    वार्ड-24, एससी, जनसंख्या-28,173

    गोपाल कॉलोनी, भारत नगर, अर्जुन नगर, कुलदीप नगर, काबड़ी रोड से गढ़ी सिकंदरपुर गांव तक का एरिया।

    वार्ड-25, सामान्य अथवा बीसी जनसंख्या-29,739

    सैनी कॉलोनी, हरिनगर का आधा हिस्सा, बिल्लू कॉलोनी, गंगाराम कॉलोनी, शक्तिनगर, कालू पीर व न्यू रामपुरा।

    वार्ड-26, सामान्य, जनसंख्या-27,439

    गीता कॉलोनी, बिश्नस्वरूप कॉलोनी, सेक्टर-6, 7, सिद्धार्थ नगर, हरिनगर का कुछ हिस्सा, गाबा कॉलोनी व बाबरपुर मंडी।

    नोट : दैनिक जागरण सूची का अपना दावा नहीं करता। यह निगम के एक सूत्र द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner