Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में जमीनी विवाद में दंपति को पीटा, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 11:52 PM (IST)

    पानीपत के रिसालू गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक दंपत्ति के साथ मारपीट की गई। पीड़ित मनीषा ने बताया कि उसके ससुर की मौत के बाद उसके पति जगमोहन जमीन के वारिस हैं लेकिन उनके चचेरे भाई उस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए दंपति को गली में फेंककर पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    जमीनी विवाद में दंपती को पीटा, केस दर्ज।

    जागरण संवाददाता, पानीपत। रिसालू गांव में जमीनी विवाद में एक दंपति को गली में पीटा। आरोप युवक के चचेरे भाइयों पर ही है। सेक्टर 29 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव रिसालू निवासी मनीषा ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसके ससुर की मौत हो चुकी है। उसका पति जगमोहन जमीन का इकलौता वारिस है। उसके चचेरे भाई अमन और गौरव व उनके संतराम, पुष्पेंद्र व बिमला उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।

    इस जमीन पर कोर्ट का स्टे ऑर्डर है। इसी बात से वह उनसे रंजिश रखते हैं। 17 अगस्त की सुबह वह अपने पति जगमोहन के साथ घर थी। उनके घर सीसीटीवी लगाने के लिए युवक आए हुए थे।

    इस दौरान आरोपितों ने उनके घर के सामने आकर गालियां देना शुरू कर दिया और कहा कि उन्होंने जो कैमरे लगवाए है, इन्हें वह तोड़ देंगे। वहीं जब उन्होंने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने हम दोनों को पकड़कर गली में फेंक दिया। उनको बुरी तरह से पीटा गया। उन्होंने जिला नागरिक अस्पताल में मेडिकल कराकर इसकी शिकायत पुलिस को दी है।