Move to Jagran APP

Coronavirus Update Panipat : पानीपत में कोरोना से दो मरीजों की मौत, 254 लोग हुए संक्रमित

पानीपत में कोरोना संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है। दो मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। वहीं 254 लोगों संक्रमित हुए हैं। कोरोना का ये कहर बुधवार को देखने को मिला है। प्रशासन से सावधान रहने की अपील की है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 07:58 AM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 07:58 AM (IST)
Coronavirus Update Panipat : पानीपत में कोरोना से दो मरीजों की मौत, 254 लोग हुए संक्रमित
कोरोना की वजह से पानीपत में दो की मौत।

पानीपत, जेएनएन। कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर कहर बरपाया है। बुधवार को 254 मरीज संक्रमित मिले हैं। तीन दिन के अंतराल में दूसरी बार पाजिटिव केसों की संख्या 250 के पार पहुंची है। आठ मरला क्रांतिनगर वासी बुजुर्ग और उरलाना कलां की 33 वर्षीया महिला की मौत भी हुई है।

loksabha election banner

71 केस रिकवर भी किए गए हैं। सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि क्रांतिनगर वासी बुजुर्ग पुरानी बीमारी से ग्रस्त थे। श्वास लेने में दिक्कत होने पर उन्हें खानपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। 13 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई, उसी दिन मौत हो गई। उरलाना कला वासी महिला को कोविड जैसे लक्षण होने पर स्वजनों ने उसे करनाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। 13 अप्रैल को रिपोर्ट पाजिटिव मिली, अगले दिन मरीज ने दम तोड़ दिया। बुधवार को 941 लोगों के स्वाब सैंपल लिए गए हैं।

सिविल सर्जन के मुताबिक पानीपत में कुल पाजिटिव 13 हजार 419 केसों में से 1326 एक्टिव हैं। 11 हजार 854 रिकवर हो चुके हैं। 66 मरीज अपने बताए पते से लापता हैं और अभी तक 173 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इन तारीखों में 200 से अधिक केस

चार सिंतबर 2020 को 254

सात सिंतबर 2020 को 244

नौ सिंतबर 2020 को 222

12 अप्रैल 2021 को 253

14 अप्रैल 2021 को 254 

संक्रमित दर सितंबर 2020 से भी अधिक

कोरोना संक्रमितों के आंकड़े देखें तो सर्वाधिक केस 3506 सितंबर 2020 में मिले थे। 38 मरीजोें की मौत हुई थी। उस माह की पाजिटिव दर 111.86 प्रतिदिन थी। इस माह संक्रमित दर उससे भी अधिक हो गई है। अप्रैल 2021 के 14 दिनों में 1730 केस (123.57 प्रतिदिन) मिले हैं। इस माह नौ मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

14 दिन में 1730 केस, नौ मौत

एक अप्रैल 102 पाजिटिव

दो अप्रैल 89 पाजिटिव, एक मौत

तीन अप्रैल 111 पाजिटिव

चार अप्रैल 61 पाजिटिव

पांच अप्रैल 89 पाजिटिव

छह अप्रैल 105 पाजिटिव

सात अप्रैल 64 पाजिटिव

आठ अप्रैल 91 पाजिटिव, एक मौत

नौ अप्रैल 104 पाजिटिव

10 अप्रैल 107 पाजिटिव, तीन मौत

11 अप्रैल 160 पाजिटिव, एक मौत

12 अप्रैल 253 पाजिटिव, एक मौत

13 अप्रैल 140 पाजिटिव

14 अप्रैल 254 पाजिटिव, दो मौत 

इस वर्ष ऐसे घटा-बढ़ा आंकड़ा

जनवरी में 223 केस, दो मौत

फरवरी में 167 केस, दो मौत

मार्च में 783 केस, सात मौत

अप्रैल 14 तक 1730 केेस, नौ मौत

ये भी जानें

1326 एक्टिव केस

965 होम आइसोलेशन में

23 सरकारी अस्पताल में भर्ती

19 सरकारी मेडिकल कालेज में भर्ती

33 निजी अस्पतालों में भर्ती

32 अन्य अस्पतालों में भर्ती

254 प्रक्रिया के तहत

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.