Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहरी कमांड क्षेत्र की शर्त हटी, जहां 30 मीटर से नीचे जल स्तर, वहां एमआइ सिस्टम अनिवार्य

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 07:20 AM (IST)

    पिछले कई सालों से नलकूप कनेक्शन की बाट जोह रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नहरी कमांड क्षेत्र की शर्त हटी, जहां 30 मीटर से नीचे जल स्तर, वहां एमआइ सिस्टम अनिवार्य

    जागरण संवाददाता, पानीपत : पिछले कई सालों से नलकूप कनेक्शन की बाट जोह रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से नहर कमांड क्षेत्र सहित अन्य कनेक्शन संबंधित नियम व शर्तों में संशोधन कर किसानों को राहत दी गई है। ऐसे में किसानों को अब जल्द कनेक्शन मिलने की उम्मीद जगी है। हालांकि किसानों को जल स्तर की गहराई 30 मीटर से कम व ज्यादा होने पर कुछ शर्त पूरी जरूर करनी होंगी। पानीपत सर्कल में भी 1700 के करीब किसानों को बिजली कनेक्शन मिलने है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम के मुताबिक जहां जल स्तर भूमि की सतह से 30 मीटर की गहराई तक उपलब्ध है, वहां नलकूप कनेक्शन जारी करने के लिए माइक्रो इरीगेशन सिस्टम लगाने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि आवेदक को वाष्पीकरण हानि को बचाने के लिए खेतों में अंडर ग्राउंड पाइप लाइन जरूर दबानी होगी। जहां जल स्तर 30 मीटर की गहराई से नीचे है, वहां नलकूप कनेक्शन जारी करने के लिए माइक्रो इरीगेशन सिस्टम लगाने की शर्त होगी। जिले में केवल पानीपत खंड में ही जल स्तर की गहराई 30 मीटर से नीचे है। जबकि अन्य में 14 से 25 मीटर के बीच में जल स्तर है। गैर धान क्षेत्र की प्राथमिकता व नहर कमांड की शर्त भी वापस --

    बिजली निगम ने धान क्षेत्र की तुलना में गैर धान क्षेत्र में नलकूप कनेक्शन जारी करने की प्राथमिकता को भी वापस ले लिया है। इसके अलावा नहर के कमांड क्षेत्र में नलकूप कनेक्शन जारी न करने की शर्त भी निगम ने वापस ले ली है। उक्त दोनों प्रविधान को अब समाप्त माना जाएगा। वहीं 35 बीएचपी तक के क्षमता वाले मोटर पंपसेटों के नलकूप कनेक्शन प्राथमिकता के आधार पर दिए जाएंगे। बता दें कि नहर कमांड क्षेत्र की शर्त के चलते करीब 80 फीसद किसानों के कनेक्शन आवेदन रद्द होने की नौबत आ गई थी। ये शर्तें भी करनी होंगी पूरी --

    --दूसरे चरण में ऐसे आवेदन किसान योग्य रहेंगे, जिन्होंने वर्ष 2019 में डिमांड नोटिस के अनुपालन में 30 हजार रुपये सहमति राशि जमा करवा रखी है।

    --केवल 50 बीएचपी तक के कनेक्शन ही जारी किए जाएंगे।

    --कनेक्शन केवल 3 स्टार (पहले 5 स्टार ) सबमर्सिबल मोटर पंपसेट के साथ जारी किए जाएंगे।

    --आवेदन 10 बीएचपी तक की क्षमता के लिए खुले बाजार से न्यूनतम 2 स्टार (पहले 4 स्टार ) रेटिग वाले मोनोब्लाक मोटर खरीद सकते हैं। जल्द कनेक्शन जारी करे सरकार --

    भाकियू के जिला प्रधान कुलदीप बलाना का कहना है कि सरकार शर्तों की बार बार अदला बदली को छोड़, प्रदेश के किसानों को जल्द से जल्द कनेक्शन जारी करे। ताकि वो अपने खेत की सिचाई कर फसल उगा सकें। पिछले कई सालों से किसान कनेक्शन को लेकर चक्कर लगा रहे हैं। शर्तों में हुआ है संशोधन --

    सब अर्बन सब डिविजन के एसडीओ रमेश खटकड़ के मुताबकि निगम की ओर से नलकूप कनेक्शन को लेकर कई नियम व शर्त में संशोधन हुआ है। निगम ने नहरी कमांड क्षेत्र व धान क्षेत्र की तुलना में गैर धान क्षेत्र में नलकूप कनेक्शन जारी करने की प्राथमिकता की शर्त को हटा दिया है। भू जल स्तर के अनुसार मानक तय किए हैं। कनेक्शन के लिए निगम की ओर से किसानों को एक नोटिस जारी किया जाएगा। जिसमें आवेदक किसान को फार्म भरकर निगम कार्यालय में जमा कराने होंगे। जिसे निगम के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

    सर्कल में किस सब डिविजन में जारी होने है कितने कनेक्शन

    सब डिविजन -कनेक्शन आवेदन

    छाजपुर -19

    इसराना -846

    मतलौडा- 652

    माडल टाउन -32

    सब अर्बन -127 30 मीटर तक खंड स्तर पर जल स्तर की गहराई --

    खंड --जल स्तर

    इसराना --13.03

    समालखा --25.25

    मतलौडा --13.79

    बापौली --25.83

    सनौली खुर्द --14.90

    30 मीटर से नीचे तक खंड स्तर पर जल स्तर की गहराई --

    खंड -- जल स्तर की गहराई

    पानीपत -- 33.48