कामनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता पहलवान पूजा सिहाग ने गृहमंत्री से लगाई मदद की गुहार
कामनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता पूजा सिहाग के पति पहलवान अजय नांदल राष्ट्रीय खिलाड़ी थे जोकि दिल्ली में नौकरी कर रहे थे। जाो कि कार में पार्टी कर रहे थे। तभी तीनों की हालत बिगड़ गई थी। अस्पताल में पहुंचने से पहले ही अजय ने दम तोड़ दिया था।

अंबाला, जागरण संवाददाता। कामनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता पहलवान पूजा सिहाग ने पति अजय नांदल की मौत के मामले में चल रही ढीली जांच को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से गुहार लगाई है। बुधवार को पूजा सिहाग स्वजनों के साथ अंबाला छावनी पहुंची और शास्त्री कालोनी स्थित आवास पर गृहमंत्री से मुलाकात की। गृहमंत्री ने पूजा सिहाग से शिकायत लेने के बाद तुरंत एसपी रोहतक से बात की और उन्हें त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
पूजा सिहाग ने बताया कि वह अपने पति की मौत के मामले में चल रही ढीली जांच को लेकर गृहमंत्री से मिली थी। पूजा ने बताया कि उसके पति के साथ घटना के समय जो सोनू और रवि नाम व्यक्ति मौजूद थे, उन पर अभी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। अभी सेंपल ही लिए जा रहे हैं। जब तक सख्ती से पूछताछ नहीं होगी, तब तक मामले की सच्चाई सामने नहीं आएगी।
वहीं पोस्टमार्टम के बाद अजय का विसरा जांच के लिए लैब में भेजा गया था, इसकी जांच रिपोर्ट भी अभी तक नहीं आई है। इस रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि आखिर अजय की मौत के क्या कारण रहे हैं। इस मामले में अजय के पिता बिजेंद्र सिंह ने पहलवान रवि के खिलाफ सिविल लाइन थाने में केस दर्ज करा रखा है। आरोप है कि उसने अजय को नशे की ओवरडोज दी थी, इस कारण उसकी मौत हुई है।
यह था मामला
कामनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता पूजा सिहाग के पति पहलवान अजय नांदल राष्ट्रीय खिलाड़ी थे, जोकि दिल्ली में नौकरी कर रहे थे। 27 अगस्त को वह गांव में आए थे। इसके बाद शाम के समय वह अपने दोस्त कारौर निवासी पहलवान रवि और हिसार के सुल्तानपुर गांव निवासी सोनू के साथ कार में पार्टी कर रहे थे। तभी तीनों की हालत बिगड़ गई थी। अस्पताल में पहुंचने से पहले ही अजय ने दम तोड़ दिया था, जबकि सोनू और रवि को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।