Panipat: शौर्य दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे CM मनोहर व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य, जानें कब होगा आयोजित
शौर्य स्मारक समिति ट्रस्ट पानीपत की ओर से 14 जनवरी को 263वां शौर्य दिवस आयोजित किया जाएगा और इस आयोजन में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम ऐतिहासिक देवी मंदिर में देवी तुलजा भवानी की पूजा की जाएगी और यहां से काला अंब तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।

जागरण संवाददाता, पानीपत। CM Manohar & Jyotiraditya Scindia Will Participate In Shaurya Diwas: शौर्य स्मारक समिति ट्रस्ट, पानीपत की ओर से 14 जनवरी को 263वां शौर्य दिवस मनाया जाएगा।
इस आयोजन में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे और ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप पाटिल ने जागरण को फोन पर यह जानकारी दी है।
ये कार्यक्रम होंगे आयोजित
उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम ऐतिहासिक देवी मंदिर में देवी तुलजा भवानी की पूजा की जाएगी। यहां से काला अंब तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन स्थल पर हरियाणवी और महाराष्ट्र के लोक सांस्कृति कार्यक्रम होंगे। मराठाओं की युद्ध कला को दर्शाया जाएगा।
ये लोग भी होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े, निरंजन मंडल महाराष्ट्र के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश क्षीरसागर, करनाल सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सदस्य कृष्णलाल पंवार, सांसद श्रीकांत शिंदे, पानीपत और ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा, घरौंडा विधायक हरविन्दर कल्याण, विधायक पूंडरी रणधीर गोलन और जिला परिषद पानीपत की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा भी पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें- 'विश्व भर में तोड़ दिए राम मंदिर', हरियाणा के निकाय मंत्री डॉ. गुप्ता की फिसली जुबान; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इंडियन ऑयल के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य, कामनवेल्थ में गोल्ड मेडलिस्ट बाक्सर मनोज कुमार, पत्रकार राजीव खांडेकर, जलवायु विशेषज्ञ पंजाबराम डख को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। पानीपत के जिस देवी मंदिर में देवी तुलजा भवानी की मूर्ति स्थापित है, इसका निर्माण मराठों ने कराया था।
कार्यक्रम में इनका भी सहयोग
सशक्त भारत परिवारसमस्त धानक मराठा समाजपानीपत गौरवगाथा स्मृति समितिछत्रपति शिवाजी महाराज वेलफेयर संघ, पानीपतजयदीप फाउंडेशन ट्रस्टमराठा सेवा संघ, हरियाणाविश्व हिंदू परिषद, पानीपतसार्वजनिक मराठा गणेश मंडल, पानीपत।
ये भी पढ़ें- सीबीएसई ने की MCQ में बढ़ोतरी, विद्यार्थियों के लिए 100 फीसदी स्कोरिंग करना नहीं होगा आसान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।