Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवन कर रहे आर्य समाजियों पर पुलिस की मौजूदगी में हमला, दो को घोंपे चाकू, क्यों हुआ विवाद?

    By Jagran NewsEdited By: Rajiv Mishra
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 10:28 PM (IST)

    पानीपत के बापौली में आर्य समाज मंदिर की जमीन को लेकर विवाद हो गया। सरपंच प्रतिनिधि और आर्य समाज के लोगों के बीच हाथापाई हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए। आरोप है कि सरपंच प्रतिनिधि ने पुलिस की मौजूदगी में लाठी-डंडों और चाकुओं से हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है जबकि दोनों पक्ष जमीन पर अपना-अपना दावा कर रहे हैं।

    Hero Image
    पुलिस की मौजूदगी में चल रहा लड़ाई झगड़ा। (फोटो- इंटरनेट मीडिया)

    जागरण संवाददाता, पानीपत। बापौली स्थित आर्य समाज मंदिर में नौ कनाल व चार मरले जमीन को लेकर आर्य समाज के लोगों व गांव के सरपंच प्रतिनिधि के बीच विवाद हो गया। रविवार सुबह मंदिर में हवन कर रहे आर्य समाज के लोगों पर सरपंच प्रतिनिधि ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस की मौजूदगी में लाठी-डंडों व चाकुओं से हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पुलिस की मौजूदगी में जमकर चाकू व लाठी डंडे चले। घायलों को जिला नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। दो युवकों को चाकू घोंपे गए हैं। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। रविवार को हुई इस घटना की वीडियो इंटरनेट पर भी वायरल हो रही है। इसमें सरपंच प्रतिनिधि भी आर्य समाज के लोगों के साथ मारपीट करते हुए दिख रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    बापौली गांव निवासी सुरेश कुमा, डॉ. रामबीर रावल, सतीश आर्य, राजेंद्र आर्य, आर्य समाज ट्रस्ट के प्रधान रामकुमार, प्रवीण आर्य, यशपाल व जयपाल ने बताया कि उनकी बापौली में 1932 से आर्य समाज मंदिर के नाम पर नौ कनाल आठ मरले जमीन है। अब गांव का सरपंच प्रतिनिधि शिव कुमार उनकी जमीन को ग्राम पंचायत की जमीन बताता है। वह इस जमीन पर कब्जा करना चाहता है।

    रविवार सुबह नौ बजे वह मंदिर में हवन कर रहे थे। शिव कुमार अपने साथी धर्मपाल, राजबीर, सोहनलाल, रविंद्र, राहुल, सन्नी व छोटू लाठी डंडों से लैस होकर आए। इनके पास चाकू भी थे। इन्होंने यहां पुलिस की मौजूदगी में उन पर हमला कर दिया। नवीन, राजेंद्र, शीशपाल व सतीश को जमकर पीटा गया।

    इन्होंने नवीन व राजेंद्र को चाकू घोंप दिया। यह दोनों बेहोश होकर यहां गिर गए। पुलिस ने उनको बचाने की कोशिश नहीं की। वहीं दूसरी सरपंच प्रतिनिधि शिवकुमार का कहना है कि यह पंचायत की जमीन है। यह लोग आर्य समाज के नाम पर इस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। यहां पर गांव का बस स्टैंड बनाना प्रस्तावित है।

    मामले की जांच चल रही है- नीरज

    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों पक्षों में बीच बचाव कराया गया। जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।

    नीरज कुमार, प्रभारी बापौली पुलिस थाना।