Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में 5 नए कोर्स होंगे शुरू, नई शिक्षा नीति के तहत होंगे लागू

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2022 05:34 PM (IST)

    चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में पांच नए कोर्स इस सत्र से शुरू होंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय में बैठक भी हुई। कोर्स को नई शिक्षा नीति 2020 के तहत ला ...और पढ़ें

    Hero Image
    चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में पांच नए कोर्स शुरू हो रहे है। विज्ञप्ति

    पानीपत/जींद, जागरण संवाददाता। जींद के चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में नए स्तर में होने वाले एडमिशन और उसके प्रोस्पेक्टस गठन को लेकर विश्वविद्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता डीीन एकेडमिक अफेयर प्रोफेसर एसके सिन्हा द्वारा की गई। बैठक में नए स्तर में होने वाले एडमिशन को लेकर चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस कोर्स में कितनी सीटों पर हुआ फैसला

    इसमें प्रोस्पेक्टस बनाने के लिए और पांच नए कोर्स नए सत्र में शुरू करने के लिए विचार विमर्श किया गया। इन नए कोर्स में एमए हिंदी, एमए पालिटिकल साइंस, एमएससी बाटनी, एमएससी जूलाजी और बीबीए और बीकाम आनर्स पांच वर्षीय योजना नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शुरू करने के लिए उनके मुख्य पहलुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में प्रोस्पेक्टस के डिजाइन को लेकर और विश्वविद्यालय में चल रहे 16 कोर्सेज की पूरी डिटेल और किस कोर्स में कितनी सीटें होंगी उसके बारे में चर्चा की गई।

    बहुत जल्‍द शुरू होगी एडमिशन प्रकिया 

    प्रोफेसर एसके सिन्हा ने बताया कि नए एडमिशन की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो जाएगी। उसके अंदर जो यूजीसी की गाइडलाइन होंगी उसके आधार पर उनकी रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रोस्पेक्टस से जल्द ही तैयार हो जाएगा और विद्यार्थियों को उसके अंदर हर कोर्स से संबंधित हर प्रकार की सूचना दी जाएगी। इस मौके पर एडमिशन प्रक्रिया के लिए गठित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

    इस वजह से नहीं हो रहे दाखिले

    बता दें कि हरियाणा बोर्ड की ओर से 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। जबकि अभी तक सीबीएसई की ओर से परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में उच्‍चशिक्षा विभाग की ओर से दाखिला प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि एक दो दिन में 12वीं के परीक्षा परिणाम सीबीएसई घोषित कर सकता है। इसके बाद उच्‍च शिक्षा के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।