Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में टीचर का टार्चर, छात्रा को मारे लगातार 33 डंडे, हाथ का मांस फटा

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 02:00 PM (IST)

    पानीपत में टीचर ने एक छात्रा को 33 डंडे मारे। इससे छात्रा के हाथ का मांस फट गया। जब इसकी शिकायत स्‍कूल प्रशासन से की गई तो कार्रवाई का आश्‍वासन दिया गया। कार्रवाई न होने पर पुलिस को शिकायत दी गई।

    Hero Image
    महिला टीचर ने छात्रा को बेरहमी से पीटा।

    पानीपत, जागरण संवाददाता। हरियाणा के पानीपत में टीचर की बर्बरता देखने को मिली है। आरोप है कि महिला टीचर ने छात्रा को एक के बाद एक 33 डंडे मारे। इससे छात्रा के हाथ का मांस फट गया। परिवार वालों ने पुलिस को शिकायत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल कस्बे के एक निजी स्कूल की शिक्षिका पर छात्रा की डंडों से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि टेस्ट में नंबर कम आने पर शिक्षिका ने उसे उतने ही डंडे मारे, जितने नंबर कम आए थे। मामला सप्ताह भर पहले का है। छात्रा के पिता ने अब मामले की शिकायत चौकी पुलिस को देकर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

    वार्ड छह दुर्गा कालोनी निवासी राजेश शर्मा ने दी शिकायत

    पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक बेटी राधिका निजी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है। 31 अगस्त को शिक्षिका ने बीएसटी का टेस्ट लिया था। बेटी को 35 में से चार अंक आए। आरोप है कि टेस्ट में जितने नंबर कम आए उतने ही मैडम ने डंडे मारे। इस वजह से बेटी का हाथ नीला पड़ने के साथ सूजन आ गई। घर आने पर छात्रा ने स्वजनों को अवगत कराया। उन्होंने बेटी का अस्पताल में मेडिकल करवाया।

    छात्रा के पिता के मुताबिक डंडे लगने के कारण मांस फटने पर बेटी न तो ठीक से खाना खा पा रही है और न लिख पा रही है। उन्होंने पुलिस से शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शिकायत देने के साथ व्हाट्सप चेटिंग व काल रिकार्डिंग भी मुहैया करा सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने छात्रा के पिता के बयान पर शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं स्कूल प्रबंधक नरेश कुमार ने छात्रा के स्वजनों के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि टेस्ट में कम अंक आने पर शिक्षिका ने छात्रा को डांटा तो जरूर, पर डंडे मारने के आरोप निराधार हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner