Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा की धर्मनगरी में चैत्र चौदस मेले नौ से, इस बार तीन नहीं चार दिन का होगा

    By Umesh KdhyaniEdited By:
    Updated: Sat, 03 Apr 2021 08:30 AM (IST)

    सरस्वती तीर्थ स्थल पर हर साल चैत्र मास की चौदस पर मेला लगता है। यह तीन दिन तक चलता है। इसमें प्रदेश व देश सहित विदेश से भी काफी लाखों लोग पिंडदान के लिए आते हैं। एक अनुमान के अनुसार करीब ढाई लाख लोग यहां आते हैं।

    Hero Image
    मेले को लेकर फिलहाल संशय है। लोगों के साथ ब्राह्मण और तीर्थ पुरोहित सरकार की तरफ देख रहे हैं।

    कुरुक्षेत्र, जेएनएन। कुरुक्षेत्र में सरस्वती तीर्थ पिहोवा पर चैत्र चौदस मेला नौ अप्रैल को होगा। यह मेला दो अमावस्या के चलते इस बार चार दिन का होगा। यह 12 अप्रैल तक चलेगा। सामान्य मेला तीन दिन का होता था। मेले को लेकर फिलहाल संशय बना हुआ है। लोगों के साथ ब्राह्मण और तीर्थ पुरोहित सरकार के आदेशों की तरफ देख रहे हैं। ऐसे में अब तक सरस्वती तीर्थ की तैयारियां अटकी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरस्वती तीर्थ स्थल पर हर साल चैत्र मास की चौदस पर मेला लगता है। यह तीन दिन तक चलता है। इसमें प्रदेश व देश सहित विदेश से भी काफी लाखों लोग पिंडदान के लिए आते हैं। एक अनुमान के अनुसार करीब ढाई लाख लोग यहां आते हैं। करीब 210 ब्राह्मण व तीर्थ पुरोहित तीर्थ स्थल पर कर्मकांड करते हैं। सरकार ने एसडीएम सोनूराम के बीमारी के चलते छुट्टी पर जाने से शाहाबाद शुगर मिल के एमडी वीरेंद्र चौधरी को एसडीएम का अतिरिक्त चार्ज दिया है।

    एक दिन पहले ही आने लग जाते लोग

    पिहोवा स्थित सरस्वती तीर्थ पर मेला नौ अप्रैल को लगेगा। लोग एक दिन पहले आठ अप्रैल को ही पहुंचना शुरू हो जाएंगे। इस बार रविवार व साेमवार को अमावस्या है।सोमवार की अमावस्या के दिन किसी तीर्थ पर स्नान का विशेष महत्व है। ऐसे में मेला 12 अप्रैल को दोपहर तक चलेगा। तीर्थ पुरोहितों का मानना है कि प्रशासन रात्रि ठहराव पर रोक लगा सकता है। इससे कोरोना का संक्रमण भी नहीं फैल पाएगा।

    पिछली बार नहीं लगा था मेला

    कोरोना का संक्रमण बढ़ने से पिछले साल मार्च में लॉकडाउन लगा दिया था। ऐसे में सरस्वती तीर्थ स्थल पर चैत्र चौदस मेला भी नहीं लगा था।तीर्थ व पुरोहितों को इन सबके चलते परेशानी आने लगी थी। तीर्थ पुरोहित व ब्राह्मण इस बार चैत्र चौदस मेले से उम्मीद लगाए बैठे हैं।

    कुंभ की शर्तों पर मेले को तैयार

    ब्राह्मण पंचायत पिहोवा के प्रधान विक्रम चक्रपाणी ने बताया कि कुंभ में मेला लग रहा है। सरकार व प्रशासन के निर्देशानुसार कोरोना की रिपोर्ट साथ लेकर जानी होती है। कोई रिपोर्ट नहीं ले पाता है तो प्रशासन ने मौके पर ही सैंपल लेने के प्रबंध किए हैं। प्रशासन सरस्वती तीर्थ पर मेले में भी ऐसी ही व्यवस्था कर सकता है। प्रशासन के सकारात्मक रुख अपनाने से लोगों की आस्था बनी रहेगी।

    खेल मंत्री से लेकर सीएम तक लगा चुके गुहार

    पुरोहित व ब्राह्मणों का एक प्रतिनिधिमंडल गत दिनों खेल मंत्री संदीप सिंह से चंडीगढ़ में मिला था। उनके माध्यम मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात की थी। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के प्रदेश प्रवक्ता एवं कार्तिकेय मंदिर पिहोवा के महंत स्वामी दीपक गिरी ने बताया कि चैत्र चौदस मेले को लेकर सरकार की सोच सकारात्मक है। सरस्वती तीर्थ स्थल पर चैत्र मेला नौ अप्रैल को शुरू होगा। यह 12 अप्रैल तक चलेगा। पिछले कोरोना के चलते मेला नहीं लग पाया था। मेले से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।

    सरकार की नहीं मिली गाइडलाइन

    डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि कोरोना के चलते किसी भी बड़े आयोजन की परमिशन नहीं है। चैत्र चौदस मेले को लेकर अब तक सरकार की कोई गाइडलाइन भी नहीं मिली है।

    पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
     

    comedy show banner
    comedy show banner