Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शत-प्रतिशत प्रतीक्षा सूची के युवाओं को मिलनी थी रेलवे में नौकरी, लेकिन हजारों अभी वंचित

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 02:24 PM (IST)

    रेल मंत्रालय ने देश भर के रेलवे भर्ती बोर्ड से आंकड़ा मांगा था। जिसके बाद जूनियर इंजीनियर और टेक्नीशियन अभ्यर्थियों के लिए कागजी कार्रवाई चल रही है। पैनल में टेक्नीशियन पदों के लिए 6770 तथा जेई पद के लिए 3829 अलग-अलग जोन ने डिमांड भेजी है।

    Hero Image
    रेल मंत्रालय ने राहत देने के लिए देश के सभी रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) को पत्र लिखा।

    अंबाला, दीपक बहल। देश भर में जूनियर इंजीनियर (जेई) और टेक्नीशियन के हजारों अभ्यर्थियों की सांसें अटक गई हैं। कारण यह है कि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि रेलवे में उनको नौकरी मिलेगी या नहीं। रेलवे की स्टेडिंग कमेटी में सौ प्रतिशत प्रतीक्षा सूची क्लीयर करने का मुद्दा उठा था, जिसके बाद उम्मीद जगी थी कि सभी को नौकरी मिल जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अभी हजारों अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो अपनी ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पैनल में उनका नाम तक नहीं आया। ये वे अभ्यर्थी हैं, जो रेलवे में लिखित परीक्षा के बाद मेडिकल में फिट हो गए और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन में भी क्लीयर हो गए। लेकिन पद रिक्त होने के बावजूद इन सभी को वेटिंग लिस्ट में रख दिया गया था।

    इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो रेल मंत्रालय ने राहत देने के लिए देश के सभी रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) को पत्र लिखा और पूछा कि उनके यहा जेई और टेक्नीशियन के कितने पद खाली हैं। बाद में एक भर्ती बोर्ड के खाली पदों को दूसरे भर्ती बोर्ड में समायोजित भी किया गया, ताकि सभी अभ्यर्थियों को राहत मिल सके। लेकिन अभी तक हजारों अभ्यर्थी अपने पैनल का इंतजार कर रहे हैं।

    रेलवे मत्रांलय ने फिर लिखा पत्र

    हाल ही में जुलाई 2022 में रेल मंत्रालय ने फिर सभी आरआरबी को पत्र लिखा है। इस पत्र के बाद आरआरबी में इस संबंध में उक्त पदों पर डिमांड भेजी दी है। यदि उनके यहां पर ऐसे पदों की जरूरत है, तो उनको वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी को जगह दी जाएगी। यही नहीं आरआरबी अभ्यर्थियों से यह भी लिखित में ले कि वे दोबारा मेडिकल के लिए जाएंगे, ताकि उनकी फिटनेस जांची जा सके। यदि वे फिट  नहीं पाए जाते हैं, तो उनको भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा। यह मेडिकल टेस्ट आरआरबी द्वारा किया जाएगा।

    इस तरह से भेजा गया है पैनल

     देश भर के जोन की ओर से जो डिमांड भेजी गई है, वह तीन स्तरों पर हैं। इस डिमांड को रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत भी किया गया है।

    रिप्लेसमेंट डिमांड के तहत टेक्नीशियन 738 व जेई 478

    अतिरिक्त डिमांड के तहत टेक्नीशियन 6032 व जेई 3351

    कुल डिमांड के तहत टेक्नीशियन 6770 व जेई 3829

    इस तरह है जोन में टेक्नीशियन की डिमांड 

    पूर्व रेलवे में 687 की डिमांड भेजी गई है। पूर्व मध्य रेलवे में 757, उत्तर मध्य रेलवे में 484, उत्तर पूर्व रेलवे में 291, उत्तर फ्रंटियर रेलवे में 377, उत्तर रेलवे में 972, दक्षिण मध्य रेलवे 690, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 375, दक्षिण पूर्व रेलवे में 148, पश्चिम मध्य रेलवे में 388, दक्षिण रेलवे में 910, मेट्रो रेलवे में 36, आरसीएफ में 50 डीएमडब्ल्यू में 182, आइसीएफ में 263, आरडब्ल्यूपी में 42, एमसीएफ में 118 की डिमांड भेजी है।

    इसी तरह जोन में है जेई की डिमांड

    मध्य रेलवे में 334 की डिमांड भेजी है। इसी तरह पूर्व रेलवे में 486, पूर्व कोस्ट रेलवे में 154, पूर्व मध्य रेलवे में 351, उत्तर मध्य रेलवे में 196, उत्तर पूर्व रेलवे में 153, उत्तर फ्रंटियर रेलवे में 258, उत्तर रेलवे में 115, दक्षिण मध्य रेलवे 101, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 214, दक्षिण रेलवे में 226, दक्षिण पश्चिम रेलवे में 307, पश्चिम मध्य रेलवे में 266, पश्चिम रेलवे में 356, मेट्रों में 49, बीएलडब्ल्यू में 1, आरसीएफ में 67, डीएमडब्ल्यू में 22, आरडब्ल्यूएफ में 21, एमसीएफ में 35 की डिमांड भेजी है।