Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे तो सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम पढ़ाई का सपना रह जाएगा अधूरा, अभी नहीं शुरू हुए दाखिले

    By Umesh KdhyaniEdited By:
    Updated: Thu, 01 Apr 2021 04:58 PM (IST)

    हरियाणा में कुछ सरकारी स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता दी गई थी। निजी स्कूलों ने फरवरी माह से दाखिला प्रक्रिया शुरू की है। लेकिन सरकारी स्कूलों में अभी दाखिले नहीं हो रहे। दाखिला प्रक्रिया नोटिफिकेशन ना आने से शुरू नहीं हो पा रही है।

    Hero Image
    लेट नोटिफिकेशन से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या पर भारी असर पड़ेगा।

    कुरुक्षेत्र [अनुज शर्मा]। सीबीएसई बोर्ड में इंग्लिश मीडियम से पढ़ने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में ही कम फीस पर सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के चयनित सरकारी स्कूलों को सीबीएसई में तब्दील किया था। इनमें 2021-22 सत्र में पढ़ाई शुरू होनी है। नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है। लेकिन अभी तक इन सभी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया तक शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में इन स्कूलों में पढ़ने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों की नजर दाखिला प्रक्रिया शुरू होने पर लगी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सीबीएसई से संबंधित सभी निजी स्कूलों ने दाखिला प्रक्रिया फरवरी माह से ही शुरू कर रखी है। इनमें विद्यार्थियों ने दाखिला लेना भी शुरू कर दिया है। कई स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया के लिए विद्यार्थियों के टेस्ट भी लिए जा रहे हैं। इसके परिणाम के बाद विद्यार्थी दाखिला ले रहे हैं। ऐसे में कम फीस पर सीबीएसई में इंग्लिश मीडियम से पढ़ने की आस रखने वाले विद्यार्थियों की आस कमजोर होती जा रही है। वहीं दूसरी ओर अगर ऐसा ही चलता रहा तो हरियाणा बोर्ड से सीबीएसई बोर्ड में तबदील हुए सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या पर काफी प्रभाव देखने को मिलेगा।

    शिक्षा विभाग से बार-बार कर रहे संपर्क

    राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर के नवनियुक्त प्रिंसिपल सचिंद्र कोड़ा ने बताया कि वे दाखिला प्रक्रिया शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग में बार-बार संपर्क कर रहे है। लेकिन अभी तक कोई नोटिफिकेशन नहीं आने की बात कहकर विभाग के उच्चाधिकारी टाल रहे है।

    अभी तक जारी नहीं हुआ नोटिफिकेशन

    कुरुक्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने कहा कि विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से अभी तक सीबीएसई से संबंधित सरकारी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का काेई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। निदेशालय स्तर पर जैसे ही आदेश आते है तो स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी।

    पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें