Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुनानगर में 35 किसानों पर केस दर्ज, भाकियू के आह्वान पर मिल्क माजरा टोल करवाया था फ्री

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2022 04:12 PM (IST)

    गेहूं की फसल पर 500 रुपये बोनस दिए जाने बिजली वितरण व्यवस्था में सुधार और टोल प्लाजा के 15 किलोमीटर के क्षेत्र के गांवों के लिए टोल फ्री रखने सहित अन्य कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को मिल्क माजरा टोल को फ्री कराया था।

    Hero Image
    यमुनानगर में किसानों ने नेशनल हाईवे को जाम किया।

    यमुनानगर, जागरण संवाददाता। यमुनानगर में मिल्क माजरा टोल को फ्री कराने के मामले में पुलिस ने किसानों पर केस दर्ज किया है। हालांकि अभी अज्ञात में केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई टोल प्लाजा के मैनेजर सरफराज खान की शिकायत पर हुई है। शिकायत में सरफराज खान ने बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर की कंपनी पाथ ने मिल्क माजरा टोल प्लाजा का टेंडर लिया हुआ है। टोल पर फिलहाल 110 कर्मचारी कार्य करते हैं। शनिवार को सुबह करीब दस बजे 30-35 किसान टोल पर पहुंच गए थे। यहां पर इन किसानों ने अपने वाहनों को टोल प्लाजा की लाइनों में खड़ा कर दिया और नेशनल हाईवे को जाम कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों ने करवाया टोल फ्री

    इसके बाद किसानों ने टोल प्लाजा की लाइनों से इन वाहनों को हटाया और टोल को फ्री करा दिया। करीब चार घंटे तक टोल फ्री किया गया। टोल पर तैनात कर्मियों ने इन्हें रोकने की कोशिश की, तो किसानों ने कर्मियों को यहां से उठाकर टोल कार्यालय में भेज दिया। किसानों के टोल फ्री कराने से कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। थाना छप्पर थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। 

    भाकियू के आहवान पर कराया गया टोल फ्री

    हरियाणा में गेहूं की फसल पर 500 रुपये बोनस दिए जाने, बिजली वितरण व्यवस्था में सुधार व टोल प्लाजा के 15 किलोमीटर के क्षेत्र के गांवों के लिए टोल फ्री रखने सहित अन्य कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को मिल्क माजरा टोल को फ्री कराया था। भाकियू नेताओं का कहना था कि  इन दिनों फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। दिन के समय सप्लाई बंद करके रात के समय सप्लाई दी जा रही है।  सिंचाई के लिए बिजली छह घंटे नियमित रूप से देने की मांग की गई थी।