Updated: Sat, 02 Aug 2025 09:01 PM (IST)
पानीपत के पास दिल्ली पैरलल नहर में एक कार गिरने से हादसा हो गया। दो दोस्त पानीपत से बली कुतुबपुर जा रहे थे तभी कार नहर में गिर गई। राहगीरों ने एक व्यक्ति को बचा लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों ने शराब पी थी और तेज गति के कारण कार अनियंत्रित हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, समालखा (पानीपत)। दिल्ली पैरलल नहर पर नारायणा और ढोडपुर के बीच शनिवार दोपहर को आइ-20 कार नहर में गिर गई। कार में दो दोस्त थे, जो पानीपत से बली कुतुबपुर (गन्नौर) जा रहे थे। राहगीरों ने बिंझौल निवासी पवन को बाहर निकाल लिया, बली कुतूबपुर निवासी साहिल की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पानीपत लघु सचिवालय में पवन लिफ्ट आपरेटर व साहिल डीआरओ दफ्तर में चपरासी है। पवन ने बताया कि वह साहिल के साथ पानीपत से बली कुतुबपुर जा रहा था। दोनों ने डाहर चौक पर शराब पी। कार साहिल चला रहा था। वह कंडक्टर साइड में बैठा था। कार की गति तेज थी। नारायणा गांव से आगे एक तेज रफ्तार ट्रक सामने से आ रहा था। उसे बचने के चक्कर में संतुलन बिगड़ने से कार नहर में जा गिरी।
खिड़की खुल जाने से वह बाहर निकल गया। उसे दो लोगों ने बाहर निकाला। साहिल का सुराग नहीं लगा। लोगों ने डायल-112 पर सूचना दी। छुट्टी मनाने के लिए जा रहे थे बली कुतूबपुर पवन ने बताया कि वह पानीपत लघु सचिवालय में लिफ्ट आपरेटर है, साहिल डीआरओ कार्यालय में चपरासी है। दोनों दोस्त छुट्टी मनाने के लिए बली कुतूबपुर जा रहे थे।
नहर में पानी के तेज बहाव होने से साहिल को खोजना मुश्किल हो रहा है। मालूम हो कि सड़क के दोनों ओर नहर होने से इससे पहले भी कई हादसे हुए हैं। कार बाहर निकाली, साहिल नहीं मिला थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि कार को बाहर निकाल लिया है, लेकिन उसमें साहिल नहीं मिला।
उसकी तलाश की जा रही है। साहिल अपने पिता का इकलौता बेटा था। कार की ओवरस्पीड के कारण हादसा होना प्रतीत होता है। पवन स्वयं दोस्त के साथ शराब पीने की बात कह रहा है। डाक्टर की रिपोर्ट के अनुसार भी पवन ने शराब पी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।