Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यात्रा से पहले चेक कर लें, फरवरी तक रद हैं कई ट्रेनें

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jan 2020 11:40 AM (IST)

    दिसंबर से जनवरी तक रद ट्रेन अब मार्च तक नहीं चलेगी। सर्दी में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यात्रा से पहले चेक कर लें, फरवरी तक रद हैं कई ट्रेनें

    पानीपत/अंबाला, जेएनएन। अगर आप ट्रेन से यात्रा करने का प्‍लान बना रहे तो जरा ठहर जाइए। चेक कर लीजिए कहीं ऐसा न हो आपकी ट्रेन ही रद हो। कई ट्रेनेें अब फरवरी तक रद रहने का फैसला लिया गया है। दिसंबर से जनवरी तक रद ट्रेन अब मार्च तक नहीं चलेंगी। कोहरे के कारण इन ट्रेनों को 29 फरवरी तक रद किया गया है। साथ ही रेलवे की ओर से विभिन्न स्टेशनों के बीच निर्माण कार्य भी किया जा रहा है जिसके लिए कभी भी ब्लॉक लेकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। ब्लॉक के चलते भी ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है। ऐसे में सर्दी में यात्रियों को और परेशानी उठानी पड़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेन रहेंगी रद

    ट्रेन संख्या 14606 जम्मू तवी- हरिद्वार एक्सप्रेस अब 23 फरवरी तक रद रहेगी। ट्रेन संख्या 14605 हरिद्वार- जम्मू तवी एक्सप्रेस 24 फरवरी तक रद रहेगी। ट्रेन संख्या 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस और 14524 अम्बाला-बरौनी एक्सप्रेस 29 फरवरी तक रद रहेगी। ट्रेन नंबर 04523 बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस अब 27 फरवरी तक रद रहेगी। ट्रेन  संख्या 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 23 फरवरी तक और 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 24 फरवरी तक रद रहेगी।

    ट्रेन संख्या 14218 चंडीगढ़-प्रयाग एक्सप्रेस 29 फरवरी तक और 14217 प्रयाग-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 1 मार्च तक रद रहेगी। ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस 29 फरवरी तक और 14617 बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस 2 मार्च तक नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 13152 जम्मू तवी- कोलकाता एक्सप्रेस 2 मार्च तक और ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस 29 फरवरी तक नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद रहेगी। ट्रेन संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल 2 मार्च और 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल हावड़ा 29 फरवरी तक रद रहेगी। ट्रेन नंबर 13008 श्री गंगानगर- हावड़ा एक्सप्रेस 1 मार्च और 13007 हावड़ा-श्री गंगानगर एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद रहेगी। 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक, 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 26 फरवरी  और 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस 29 फरवरी तक रद रहेगी।