Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12वीं में जींद टॉपर हर्ष गर्ग ने सीए में पाया ऑल इंडिया 19 वां रैंक

    By Edited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 02:08 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, पानीपत चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। जिले में

    12वीं में जींद टॉपर हर्ष गर्ग ने सीए में पाया ऑल इंडिया 19 वां रैंक

    जागरण संवाददाता, पानीपत

    चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। जिले में कुल 401 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 50 पास हुए। इनमें से 20 विद्यार्थी फाइनल में पास हुए। सीए की प्रवेश परीक्षा में इस बार 140 में से 67 विद्यार्थी पास हुए। हर्ष गर्ग ने ऑल इंडिया में 19 वां स्थान हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर्ष गर्ग मूल रूप से जींद जिले के सफीदों के हैं। उन्होंने वर्ष 2011 में 12 वीं कक्षा में जिले में टॉप किया था।

    कोचिंग पर न रहें निर्भर

    पहले ही प्रयास में सीए परीक्षा पास करने वाले हर्ष गर्ग बताते हैं कि उन्होंने हर विषय की दो से तीन माह कोचिंग ली ताकि विषय की गहराई का पता लग सके। वह कभी भी पूरी तरह से कोचिंग क्लास पर निर्भर नहीं रहे। अध्यापक को अच्छी तरह से सुना। विषय को समझ कर दिमाग में बैठाया।

    पिता का बड़ा योगदान

    हर्ष गर्ग बताते हैं कि उनके पिता सफीदों अनाज मंडी में कमीशन एजेंट हैं। सीए बनने में पिता विनोद गर्ग का बड़ा योगदान रहा। शुरू से गणित और लेखा खातों में रुचि रही। कॉमर्स में पढ़ाई की। सफीदों के ही कलीराम डीएवी पब्लिक स्कूल से वर्ष 2011 में 12वीं में सीबीएसई जिला टॉप किया।

    प्रवेश परीक्षा में भी सेंटर टॉप

    हर्ष गर्ग बताते हैं कि वर्ष 2011 में 12 वीं कक्षा के साथ ही सीए के सीपीटी (कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट) के लिए पंजीकरण करवाया, जून 2011 में हुई परीक्षा में 200 में से 173 अंकों के साथ सेंटर में टॉप किया।

    नवंबर 2012 में आइपीसीसी (इंटीग्रेटिड प्रोफेशनल कंपीटेंस कोर्स) में 700 में से 465 अंक हासिल किए। नवंबर 2016 में हुए फाइनल में 800 में से 511 अंक आए। वह परीक्षा में पास होने के लिए तो विश्वस्त थे लेकिन 19 वें स्थान की उम्मीद नहीं थी।

    रणनीति

    हर्ष गर्ग ने पानीपत में दो सेंटर्स से सैटेलाइट कक्षाओं में कोचिंग ली। विस्तृत पाठ्यक्रम को संक्षिप्त बनाया। हर रोज 6 से 7 घंटे पढ़ाई की। परीक्षाओं के नजदीक आते ही दो-तीन घंटे समय बढ़ा दिया।

    सलाह:

    अक्सर विद्यार्थी कोचिंग देने वाले अध्यापक को पास करवाने के लिए जिम्मेदार मानते हैं। यहां खुद की पढ़ाई ज्यादा काम आती है। जो कक्षा में पढ़ा उसे बिंदुवार लिख याद करने का अभ्यास करें।

    चुनौतियों के लिए रहें तैयार: शशि चड्ढा

    इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, पानीपत शाखा के अध्यक्ष शशि चड्ढा ने नए सीए को बधाई देते हुए कहा कि उन पर इस पेशे की छवि को बेहतर बनाए रखने की चुनौती है। इसके लिए हर बदलाव से अपडेट रहें। किसी भी लालच में आकर गलत न करें।