जींद से दिल्ली-गुरुग्राम रूट पर बस सेवा शुरू
जागरण संवाददाता, जींद : बसों में जींद से दिल्ली तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भर
जागरण संवाददाता, जींद : बसों में जींद से दिल्ली तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रोडवेज ने जींद से दिल्ली के लिए जाने वाली बसों की संख्या को बढ़ा दिया है। पहले बसों के अभाव के चलते कई टाइमों को बंद कर दिया था। उसके कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती थी। बंद की गई बसों को दोबारा चालू कर दिया है। जिसमें पहली बस सामान्य बस स्टैंड से सुबह 4:30 पर रवाना होगी। वहीं अगर दिल्ली से किसी यात्री को इसी बस में आना है तो उसको यह बस दिल्ली से 8 बजे बस स्टैंड से उपलब्ध होगी। रोडवेज ने ऐसे 13 बसों की समय सारणी निर्धारित कर बस सेवा को शुरू कर दिया गया है। रोडवेज द्वारा शुरू की गई इस बस सेवा में सबसे ज्यादा रूट जींद से दिल्ली व गुरुग्राम तक के है। इन्हीं रुट पर दिल्ली जाने वाले यात्रियों को हर आठ से दस मिनट के बाद बस मिलेगी। जो कि पहले तीस से चालीस मिनट के अंतराल में मिलती थी। बता दे कि रोडवेज में 30 नई बसों के शामिल किए जाने के बाद दिल्ली और गुरुग्राम की तरफ बसों को लगाया गया है ताकि दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी ना हो। अभी हाल ही में रोडवेज में नए ड्राइवरों को भी भर्ती किया गया है।
----------------------
जींद से दिल्ली-गुरुग्राम की और जाने वाली बसों की समय सारणी
समय रूट
सुबह 4:30 बजे जींद से दिल्ली
सुबह 7:30 बजे जींद से दिल्ली
सुबह 8:15 बजे जींद से गुरुग्राम
सुबह 9:20 बजे जींद से दिल्ली
दोपहर 12:05 बजे जींद से दिल्ली
सुबह 07:50 बजे जींद से पटियाला
शाम 04:20 बजे जींद से दिल्ली
सुबह 09:05 बजे जींद से दिल्ली
शाम 06:00 बजे जींद से दिल्ली
सुबह 9:50 बजे जींद से दिल्ली
सुबह 7:40 बजे जींद से गुडगांव
सुबह 8:40 बजे जींद से गुडगांव
सुबह 8:10 बजे नरवाना से दिल्ली
----------------------------------------
दिल्ली-गुरुग्राम से जींद की और जाने वाली बसों की समय सारणी
समय रुट
सुबह 08:00 बजे दिल्ली से जींद
सुबह 11:00 बजे दिल्ली से जींद
दोपहर 12:15 बजे गुरुग्राम से जींद
दोपहर 01:20 बजे दिल्ली से जींद
शाम 04:05 बजे दिल्ली से जींद
दोपहर 12:20 बजे पटियाला से जींद
सुबह 04:55 बजे दिल्ली से जींद
दोपहर 1:15 बजे दिल्ली से जींद
सुबह 06:05 बजे दिल्ली से जींद
दोपहर 01:45 बजे दिल्ली से जींद
सुबह 11:45 बजे गुरुग्राम से जींद
सुबह 12:00 बजे गुरुग्राम से जींद
दोपहर 12:30 बजे दिल्ली से नरवाना
------------------------
पहले जींद से दिल्ली की तरफ जाने वाली बसों की संख्या कम थी। जिसको लेकर यात्रियों ने कई बार मांग भी की। अब समय सारिणी के अनुसार जींद से दिल्ली व गुरुग्राम के लिए अधिकतर बसे चलने यात्रियों को राहत मिलेगी। इन रूटों पर बसों को भेजने से विभाग का राजस्व भी बढ़ेगा।
-अश्विनी मलिक, महाप्रबंधक, रोडवेज, जींद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।