Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में बड़ा हादसा, हरियाणा रोडवेज बस और ट्रक की टक्‍कर, एक की मौत, 7 यात्री गंभीर

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jan 2022 10:05 AM (IST)

    पानीपत में तेज रफ्तार बस और ट्रक की टक्‍कर हो गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि सात यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। चार को पीजीआई रेफर कर दिया गया है। हादसा शाहपुर गांव के पास हुआ।

    Hero Image
    पानीपत में बस और ट्रक की टक्‍कर।

    पानीपत, [डिजिटल डेस्‍क]। पानीपत में दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रक और बस की टक्‍कर हुई। इस हादसे में हरियाणा रोडवेज बस का एक तरफ का हिस्‍सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया है। एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। चार लोगों को पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा पानीपत के शाहपुर गांव के पास हुआ। हरियाणा रोडवेज की सोनीपत डिपो की बस है। बस रोहतक से चंडीगढ़ जा रही थी। सुबह धुंध और तेज रफ्तार होने की वजह से हादसा हुआ। ट्रक के पीछे साइड से बस की टक्‍कर हुई। हादसे से हड़कंप मच गया। बस के एक साइड के परखच्‍चे उड़ गए। बस क्षतिग्रस्‍त हो गई।

    पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हादसे देख राहगीर दौड़ पड़े। यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसे में एक की मौत हो गई थी, जब‍कि कई यात्रियों सहित चालक परिचालक को चोटें आई हैं। इसमें से सात लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। चार को पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

    सुबह करीब साढे 7 बजे बस गोहाना बस स्टैंड से करीब 45 सवारियां लेकर पानीपत होते हुए चंडीगढ़ जानी थी। लेकिन ट्रक चालक भी गोहाना से पानीपत जा रहा था। ट्रक नंबर पंजाब का है और इसमे सीमेंट की बजरी अवरलोड है करीब 80 टन बजरी होगी।

    ओवरटेक करते समय बस टकराई

    ट्रक को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा। एक की मौत मौके पर हुई। रोहतक पानीपत हाईवे पर कैथ नंबरदार पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा। डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को एनसी मेडिकल कॉलेज इसराना और पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। करीब 12 लोग घायल है। 6 एनसी मेडिकल मे भर्ती किए गए। बस चालक उमेश ने बताया कि 60 की स्पीड से गाडी अपनी लाइन मे चल रही थी। ट्रक की ना लाइट जल रही थी। और बडी लापहरवाही से चल रहा था