Move to Jagran APP

बदले जाएंगे अंग्रेजों के जमाने के गार्डर, ट्रेन यात्रियों को झेलनी होगी परेशानी

अपलाइन पर 17 घंटे तक ट्रेनें नहीं दौड़ सकेंगी। आठ ट्रेनों को रद कर दिया गया है। रेलवे ने इसके लिए पहले से ही जारी कर दिया है निर्देश। स्‍पीड कम हो जाएगी।

By Ravi DhawanEdited By: Published: Thu, 13 Dec 2018 04:25 PM (IST)Updated: Fri, 14 Dec 2018 02:03 PM (IST)
बदले जाएंगे अंग्रेजों के जमाने के गार्डर, ट्रेन यात्रियों को झेलनी होगी परेशानी

पानीपत, जेएनएन: अंबाला-सहारनपुर-मुरादाबाद भारी ट्रैफिक व्यस्तता के बीच शनिवार को मेगा ब्लॉक के तहत अंग्रेजों के जमाने के गार्डर बदले जाएंगे। अपलाइन पर 17 घंटे तक ट्रेनें नहीं दौड़ सकेंगी। अंबाला रेल मंडल ने इन गार्डर की समयावधि समाप्त हो चुकी है। इस कारण आठ ट्रेनों को रद कर दिया गया है और 11 ट्रेनों के रूट बदल दिए जाएंगे। इसके अलावा 10 ट्रेनों को बीच स्टेशन से वापस लौटाया जाएगा। अंबाला मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने गार्डर को बदलने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अंबाला मंडल के साथ लगते दिल्ली व मुरादाबाद मंडल को भी अवगत कराया गया है। 140 टन की दो क्रेनों की मदद से पुराने गार्डर को उठाकर नए गार्डर रखे जाएंगे। 

loksabha election banner

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश व हरियाणा को जोडऩे वाले मुरादाबाद-सहारनपुर रेल मार्ग पर पुल संख्या 1317 को सन 1903 में बनाया गया था। 100 साल से अधिक इस पुल की लाइफ खत्म होने के बाद रेलवे ने इसे बदलने का फैसला लिया है। 

फिलहाल इस पुल से निकलने वाली ट्रेनों की स्पीड अधिकतम 15 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है। रेलवे को इस पुल की लाइफ पूरी होने के अलावा तकनीकी दिक्कतें आना शुरू हो गई थी। इस रूट से यात्री गाडिय़ों के अलावा माल गाडिय़ों की आवाजाही बहुत अधिक है। इसलिए मेगा ब्लॉक लेकर इसे अब इसके गार्डर बदले जा रहे हैं। 

इन ट्रेनों को किया गया रद
ट्रेन संख्या 15011 लखनऊ-चंडीगढ़, ऋषिकेश-कटरा 14609, चंडीगढ़-लखनऊ 15012, कटरा-ऋषिकेश 14610, देहरादून-सहारनपुर 54342, ऊना-हरिद्वार जन शताब्दी ट्रेन संख्या 12063-64, सहारनपुर-देहरादून ट्रेन संख्या 54341 शामिल है। 

इन ट्रेनों के बदले जाएंगे रूट
मेगा ब्लॉक के चलते 11 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। इनमें से कुछ ट्रेनों को वाया सहारनपुर के स्थान पर पानीपत से निकाला जाएगा। ट्रेन संख्या 15209 को मुरादाबाद, हापुड़ से पानीपत वाया अंबाला निकाला जाएगा। वापसी में इस ट्रेन का रूट अंबाला, पानीपत, दिल्ली से मुरादाबाद कर दिया जाएगा। ट्रेन संख्या 15211 को भी मुरादाबाद-हापुड को पानीपत से रवाना किया जाएगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 54472, 12017, 19019, 19020, 12018, 54475 और 54471 के रूटों में बदलाव किया गया है। 

इन ट्रेनों को बीच में किया जाएगा रद
मेगा ब्लॉक के कारण  कुछ ट्रेनों को स्टेशनों के बीच में रद किया जाएगा। श्री गंगानगर से हरिद्वार के बीच आने जाने वाली 14711 व 14712 अंबाला से हरिद्वार के बीच नहीं दौड़ेगी। इसी प्रकार हरिद्वार से अमृतसर के बीच आने जाने वाली जन शताब्दी 12053 व 12054 भी इस रूट पर नहीं दौड़ेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 42888, 14717, 14718 भी अंबाला से हरिद्वार के बीच नहीं चलेगी। लखनऊ- चंडीगढ़ 12231 व 12232 भी बीच के स्टेशनों पर प्रभावित होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.