रूचि और जाह्नवी को ब्रांड एंबेसडर अवार्ड
पानीपत इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नालोजी (पाइट) में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने जमकर धूम मचाई। रूचि गहलावत को अवार्ड आफ आनर रूचि और जाह्नवी को ब्रांड एंबेसडर अवार्ड दिया गया।

समालखा-(विज्ञप्ति): पानीपत इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नालोजी (पाइट) में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने जमकर धूम मचाई। रूचि गहलावत को अवार्ड आफ आनर, रूचि और जाह्नवी को ब्रांड एंबेसडर अवार्ड दिया गया। लक्ष्य दुरेजा मिस्टर फेयरवेल, जाह्नवी पुरी मिस फेयरवेल, राहत शर्मा मिस्टर पर्सनैलिटी, साक्षी कुंडू मिस पर्सनैलिटी, विवेक झा मिस्टर इवनिग, विशाखा मिस इवनिग रहीं। नागेश्वर और चेतना मक्कड़ को बेस्ट ड्रेस अवार्ड मिला। शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। पाइट के सचिव सुरेश तायल ने कहा कि आज के युग में पैसा कमाना मुश्किल नहीं है, मुश्किल है रिश्तों को निभाए रखना। आप जीवन में पैसा कमाएं, साथ ही अपने परिवार को भी जोड़ें। विभाग अध्यक्ष डा.अखिलेश मिश्रा ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ ही कामनसेंस का उपयोग करें। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. बीबी शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर पाइट एनसीआर के प्रिसिपल डा. दीपक राज, प्रो. हिमांशु जैन मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।