Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में बॉक्सर विका होंगी सम्मानित

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Mar 2021 06:31 AM (IST)

    सात वर्ष पहले तक शिमला मौलाना गांव की विका को बॉक्सिंग करता देख ग्रामीण ताने देते थे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पानीपत में बॉक्सर विका होंगी सम्मानित

    जागरण संवाददाता, पानीपत : प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (आठ मार्च को) पर उत्कृष्ट-सराहनीय कार्य करने, विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली बेटियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। गांव शिमला मौलाना वासी इंटरनेशनल बॉक्सर विका और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की पानीपत ब्लॉक एंबेसडर हरमन (कक्षा 12 की छात्रा) का नाम भी सम्मानित होने वालों की सूची में है। डीसी धर्मेद्र सिंह और मेयर अवनीत कौर, लघु सचिवालय में दोनों को सम्मानित करेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग,पोषण अभियान की जिला को-ऑर्डिनेटर डा. श्रेया मिड्ढा ने यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहचान की मोहताज नहीं विका

    सात वर्ष पहले तक शिमला मौलाना गांव की विका को बॉक्सिंग करता देख ग्रामीण ताने देते थे। आटो चालक पिता धर्मेद्र ने किसी की नहीं सुनी और बेटी को खेलने की आजादी दे दी। विका ने सफलता की ऐसी उड़ान भरी कि देश-दुनिया में नाम हो गया। विका ने फरवरी 2021 में ही मोंटेनीग्रो में हुए 30वें एड्रियाटिक पर्ल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक के साथ-साथ बेस्ट महिला बॉक्सर का भी खिताब जीता है। अब वह यूथ विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन्हें 11 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

    तीन बेटियों को पढ़ा रही हैं छात्रा हरमन

    दो बार राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित रामनगर की हरमन ने बताया कि एसडीवीएम सीनियर विग में कक्षा-12 की छात्रा हूं। कोटेक लाइफ इंश्योरेंस, धारा रिफाइंड, हल्दीराम के विज्ञापनों में काम किया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में पानीपत ब्लॉक की ब्रांड एंबेसडर हूं। इस समय अपनी मेड की तीन बेटियों, क्रमश: 10, 9, 7 वर्ष की पढ़ाई का जिम्मा उठा रही हूं। माडलिग मेरा शौक है, भविष्य में यह करियर बन सकता है। हरियाणी गीत 'मां मुझे मरवायो ना' में बैक ग्राउंड आवाज दी है। पिता गुरदयाल सिंह, मां पलविदर कौर, भाई जसमीत पाल सिंह पूरा सहयोग और प्रोत्साहन देते हैं।