जींद के सुमित कुंडू ने दोस्त को देखकर शुरू की बाक्सिंग, अब कामनवेल्थ में गोल्ड की उम्मीद
इंग्लैंड में हो रहे कामनवेल्थ गेम्स में जींद के जींद के 74 किलोग्राम भार वर्ग में खेलेंगे। सुमित पिछले साढ़े आठ साल से बाक्सिंग के रिंग में है और कई र ...और पढ़ें

जींद, जागरण संवाददाता। जींद के गांव ढाकल के बाक्सर सुमित कुंडू, जो इंग्लैंड में हो रहे कामनवेल्थ गेम्स में 74 किलोग्राम भार वर्ग में खेलेंगे। उनका बचपन आर्थिक तंगी में गुजरा। पिता का निधन होने के बाद मां रामरती ने कपड़े सिलाई कर सुमित व भाई-बहनों का पालन पोषण किया। कोचिंग की फीस व खेल सामान खरीदने के भी पैसे नहीं होते थे। कोच वेदप्रकाश बडनपुर ने सुमित के टैलेंट को पहचाना और कोचिंग देनी शुरू की।
जिसके बाद सुमित ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। बचपन में कभी बाक्सिंग खेलने के बारे में भी नहीं सोचा था। पढ़ते समय शाम को सुमित मैदान में दौड़ लगाने जाता था। उसका दोस्त बाक्सिंग की तैयारी करता था। उसी को देखकर बाक्सिंग करने का मन किया और कोच वेदप्रकाश से मिला। तब सुमित आठवीं कक्षा में पढ़ता था। कोच वेदप्रकाश ने सुमित के आर्थिक हालात को देखते हुए कोचिंग की फीस भी नहीं ली और खेल सामान भी दिलाया।
सुमित का पिछले साल ही सेना में चयन हुआ है। 20 वर्षीय सुमित पिछले साढ़े आठ साल से बाक्सिंग के रिंग में है और कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दमखम दिखा चुका है। सुमित की मां रामरती कहती हैं कि बेटे ने परिवार, गांव व प्रदेश को पहचान दिलवाई है। सुमित कुंडू के कोच वेदप्रकाश ने बताया कि कामनवेल्थ गेम्स में सुमित से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। उसकी तैयारी अच्छी है। फिलहाल कामनवेल्थ में मेडल लाना प्राथमिकता है। उसके बाद एशियन गेम्स और ओलिंपिक के लिए तैयारी करेंगे।
सुमित कुंडू का अब तक का सफर
सुमित कुंडू ने वर्ष 2018 में रोहतक साई केंद्र में हुई प्रतियोगिता में मेडल जीता। 15वीं अंतरराष्ट्रीय यूथ बाक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। साल 2019 में उत्तराखंड में हुई तीसरी राष्ट्रीय पुरुष बाक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। 2018 में मोहाली में हुई दूसरी जूनियर पुरुष प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, खेलो इंडिया प्रतियोगिता 2019 व 20 में स्वर्ण पदक, 2018 में महाराष्ट्र में आयोजित 63वीं राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता में रजत पदक, 2019 में आयोजित 64वीं राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक व पिछले साल पांचवीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।