शुगर मिल में आज बायलर का होगा पहला ट्रायल, डीसी करेंगे शुभारंभ
डाहर में निर्माणाधीन शुगर मिल का पहला ट्रायल रविवार को किया जाएगा। इसमें बायलर का ट्रायल किया जाएगा। इसका शुभारंभ डीसी सुशील सारवान सुबह-11 बजे करेंगे। 145 टन का बायलर पूरे मिल को चलाएगा।

जागरण संवाददाता, पानीपत : डाहर में निर्माणाधीन शुगर मिल का पहला ट्रायल रविवार को किया जाएगा। इसमें बायलर का ट्रायल किया जाएगा। इसका शुभारंभ डीसी सुशील सारवान सुबह-11 बजे करेंगे। 145 टन का बायलर पूरे मिल को चलाएगा। इस बायलर को चलाने के बाद काला धुआं बाहर निकाला जाएगा। ताकि मिल सत्र शुरू होने पर बायलर का प्रेशर अच्छा हो सके और ब्रेक डाउन संबंधित समस्या न आए। पेराई सत्र पूरा होने से पहले यह प्रथम ट्रायल बायलर से शुरू होगा।
चीनी मिल में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्लांट, मशीनरी एवं उपकरणों का ट्रायल शुरू किया जा रहा है। मिल के ट्रायल खत्म होते ही गन्ना खरीद के लिए इंडेंट जारी किया जाएगा। ताकि किसान आपूर्ति के लिए गन्ने की छिलाई प्रारंभ कर सकें। पानीपत के डाहर में नई शुगर मिल करीब 306 करोड़ रुपये में बनाई जा रही है। डिस्टलरी शिफ्ट करने का बजट भी करीब 78 करोड़ रुपये का है। इस हिसाब से पूरे प्लांट की शिफ्टिग पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यहां भी काम लगभग पूरा होने वाला है। यह अपनी तरह की यह पहली मिल है, जिससे प्रदूषण नहीं निकलेगा। इसी को देखते हुए बायलर का ट्रायल पहले किया जा रहा है।
बायलर काफी आधुनिक
डाहर शुगर मिल में बायलर प्रदूषण रहित है। इस बायलर की खास बात यह है कि यह दो घंटे के अंदर-अंदर प्रेशर बना लेता है और मिल आसानी से चल जाती है। बायलर चलने के बाद ही टरबाइन चलती है। ट्रबाइन को प्रेशर की जरूरत होती है जो बायलर देता है। यह ऐसा बायलर है जो कभी प्रदूषण नहीं फैलाता।
वर्जन
प्रथम ट्रायल बायलर का होगा। इसका शुभारंभ डीसी सुशील सारवान करेंगे। इस बायलर को दिनभर चलाया जाएगा। ताकि इसकी जांच भी हो सके।
नवदीप सिंह, एमडी, शुगर मिल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।