Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दुकान व घर में घुसकर मारपीट करने का नौवां आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 02:27 PM (IST)

    समालखा में दुकान और घर में घुसकर मारपीट करने के नौवें आरोपी उत्तम कुमार को सीआईए टू पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में उत्तम ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

    Hero Image
    दुकान व घर में घुसकर मारपीट करने का नौवां आरोपित गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, समालखा। गांव में मिठाई की दुकान व घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने के नौवें आरोपित सोनीपत जिले के उद्देशीपुर निवासी उत्तम कुमार को सीआईए टू पुलिस की टीम ने शनिवार शाम को डाहर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित को रविवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर दो दिनों के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपित से गहनता से वारदात के बारे में पूछताछ करेगी। मामले में शामिल फरार आरोपितों के ठिकानों का पता लगाकर काबू करने का प्रयास करेगी।

    सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी उत्तम ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके साथी राक्सेड़ा निवासी रोहित, चुलकाना निवासी गौरव, अनुज व मनीष, समालखा की कृष्णा कालोनी निवासी शक्ति व समीर, शास्त्री कालोनी निवासी अनिल, मनाना निवासी राहुल के साथ मिलकर उक्त वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

    मालूम हो कि थाना समालखा में राक्सेड़ा गांव निवासी भीम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में 20-30 आरोपितों पर गत 25 जुलाई की रात आठ बजे दुकान और घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया था। पुरानी रंजिश में वारदात करने की बात कही थी।