दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर पिता, बेटा-बेटी की मौत, गणेश विसर्जन करके लौटते समय ट्रक ने कुचला
हरियाणा में बड़ा हादसा हुआ। शाहाबाद में जीटी रोड पर ट्रक की चपेट में आने से बाप-बेटा-बेटी की मौत हो गई। परिवार गणेश विसर्जन करके शाहबाद से जा रहे थे अपने गांव धंतौड़ी। ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

शाहाबाद (कुरुक्षेत्र), जागरण संवाददाता। कुरुक्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। गणेश विसर्जन करके परिवार लौट रहा था। शाहाबाद में हुए सड़क हादसे में तीन सदस्यों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने बेटी, बेटी को साथ लेकर गया था। वापस लौटते हुए गांव के पास ही बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी।
शाहाबाद-पिपली जीटी रोड पर गांव शरीफगढ़ पुल पर ट्रक की चपेट में आने से बाप-बेटा व बेटी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जसविन्द्र सिंह 44 वर्ष, समर 12 वर्ष और तान्या 7 वर्ष निवासी गांव धंतौड़ी शाहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक जसविन्द्र के भाई नरदेव सिंह की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गणेश विसर्जन को मारकंडा नदी गए थे सभी
जसविन्द्र सिंह अपने बेटे समर, बेटी तान्या व भतीजे राहुल के साथ बाइक पर गणेश विसर्जन के लिए शाहाबाद की मारकंडा नदी में पहुंचा था। जहां पर गणेश विसर्जन और पूजा अर्चना के बाद जसविन्द्र अपने बच्चों के साथ गांव की ओर चल दिया। गांव शरीफगढ़ के सामने पुल पर पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे जसविन्द्र सिंह, समर और तान्या सड़क पर ट्रक की साइड जा गिरे, जबकि 6 वर्षीय राहुल सड़क के बायीं ओर गिरा।
तीनों को ट्रक ने कुचला
ट्रक जसविन्द्र, समर व तान्या को बुरी तरह से कुचलता हुआ आगे निकल गया। सड़क के बायी ओर गिरने के कारण राहुल की जान बच गई। हादसा देख गांववासी और अन्य वाहन चालक वहां पर रुक गए। पुलिस टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। तीनोंं को शाहाबाद के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। जहां चिकित्सोंं ने समर व तान्या को मृत घोषित कर दिया और उपचार के कुछ देर बाद जसविन्द्र ने भी दम तोड़ दिया।
तीनों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद राहुल को घर भेज दिया। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर एलएनजेपी कुरुक्षेत्र भेज दिया। बाप-बेटे व बेटी का अंतिम संस्कार गांव धंतौड़ी के श्मशान घाट में एक साथ किया गया। तीनों के अंतिम संस्कार में विधायक रामकरण काला, पूर्व डीएसपी गुरदयाल सिंह, अमरजीत सिंह डांगी, राजेश कुमार सहित बड़ी सं या मेंं लोगों ने शिरकत की और परिजनों का ढांढस बंधाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।