Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी वाया चंड़ीगढ़ कालका एक्सप्रेस 7 सितंबर से होगी शुरू, रेलवे ने जारी किए आदेश

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 08:22 PM (IST)

    काेराेना काल के दाैरान भिवानी वाया चंड़ीगढ़ कालका एक्सप्रेस के बंद हाेने से हजाराें यात्रियाें काे इस रूट के बीच सफर करने के दाैरान परेशानियाें का साम ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोरोना काल के दौरान हुई ट्रेन का 7 सितंबर से होगा संचालन।

    अंबाला, जागरण संवाददाता। भिवानी से चंडीगढ़ तक सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने राहत प्रदान की है। लगभग ढाई साल से बंद एकता एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14795/96 का संचालन 7 सितंबर को भिवानी से कालका के मध्य पुन: किया जा रहा है। एकता एक्सप्रेस के संचालन से सबसे ज्यादा फायदा नौकरीपेशा लोगों सहित पीजीआई चंडीगढ़ जाने वाले मरीजों को होगा। रेलवे ने ट्रेन संचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है और शुक्रवार शाम को ट्रेन के संचालन की तारीख और समय सारिणी भी घोषित कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक सहित आम यात्रियों को झेलनी पड़ रही थी परेशानी

    काेराेना काल के दाैरान भिवानी वाया चंड़ीगढ़ कालका एक्सप्रेस के बंद हाेने से हजाराें यात्रियाें काे इस रूट के बीच सफर करने के दाैरान परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा था। ट्रेन बंद रहने से दैनिक सहित अन्य यात्रियाें काे बसाें, टैक्सियों आदि में अतिरिक्त खर्च कर अपनी यात्रा करनी पड़ रही थी। ट्रेन संख्या 14795/96 एकता एक्सप्रेस को हिमालयन क्वीन के नाम से भी जाना जाता रहा है। यह ट्रेन भिवानी से पानीपत, चंडीगढ़ होते हुए कालका तक जाती थी।

    यह होगी समय सारिणी और ठहराव

    विशेष रूप से दैनिक यात्रियों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ और कालका के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए रेल मंत्रालय ने 7 सितंबर से संचालित एकता एक्सप्रेस को कलानौर स्टेशन पर भी ठहराव देने का फैसला किया है। कालका-भिवानी एक्सप्रेस बीच रास्ते के कलानौर कलां, रोहतक, गोहाना, इसराना, पानीपत, घरौंड़ा, करनाल, नीलखेड़ी, कुरुक्षेत्र, शाहाबाद मारकंडा, अंबाला छावनी,चंडीगढ़ और चंडीमंदिर रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

    ट्रेन भिवानी से सुबह 4.30 बजे प्रस्थान करके सुबह 5.30 बजे रोहतक, 6.57 पर पानीपत, 9.30 पर अंबाला,10.17 पर चंडीगढ़ और सुबह 11.00 बजे कालका पहुंचेगी। वापसी कालका से ट्रेन शाम 4.55 बजे प्रस्थान करके 5.27 पर चंडीगढ़, 6.20 पर अंबाला, रात 8.16 पर पानीपत, 10.16 पर रोहतक और रात 11.00 बजे भिवानी पहुंचेगी। ट्रेन में यात्री की सुविधाओं के मद्देनजर 11 कोच लगाए गए हैं।

    अधिकारी के अनुसार

    रेलवे ने भिवानी से कालका के बीच ट्रेन के संचालन का फैसला किया है। ट्रेन 7 सितंबर से संचालित हो जाएगी। ट्रेन की समय सारिणी और स्टेशनों पर ठहराव की जानकारी साझा कर दी गई है। ट्रेन के ठहराव में कलानौर कलां स्टेशन शामिल किया गया है। ट्रेन संचालन दैनिक सहित आम यात्रियों को काफी फायदा होगा।

    ---हरि मोहन, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल।