Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैडमिटन प्रतियोगिता में अंडर-19 में भक्ति अव्वल रही

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2022 11:55 PM (IST)

    जागरण संवाददाता पानीपत जिला बैडमिटन एसोसिएशन की ओर से पानीपत क्लब में वीरवार से चार दि ...और पढ़ें

    Hero Image
    बैडमिटन प्रतियोगिता में अंडर-19 में भक्ति अव्वल रही

    जागरण संवाददाता, पानीपत :

    जिला बैडमिटन एसोसिएशन की ओर से पानीपत क्लब में वीरवार से चार दिवसीय जिला स्तरीय चार अंडर 11, 13, 16, 17, 19 लड़के व लड़कियों, महिलाओं व पुरुषों की बैडमिटन प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। जिसमें अंडर-19 लड़कियों के वर्ग में भक्ति ने पहला स्थान हासिल किया। इसी वर्ग में लक्षिता जागलान दूसरे स्थान पर रही। इससे पहले समाजसेवी और उद्योगपति एसएम दत्त और सीनियर बैडमिटन कोच विपिन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। एसोसिएशन के महासचिव दिनेश संदूजा ने बताया कि अंडर-19 लड़कों में आर्यन रावल ने सूजल को, अमेव ने वंश को हराया। इसी तरह से जयदीप मलिक ने सार्थक को, दिशांत अहलावत ने मनोज को, विश्वनाथ ने वंश को हराया। अंडर-19 में लड़कियों के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में नीति ने कैना को, वंशिका मेहता ने प्राजकता को हराया। सेमीफाइनल मुकाबलों में लक्षिता जागलान ने नीति को और भक्ति ने वंशिका मेहता को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में भक्ति ने लक्षिता जागलान को हरा दिया। मैच के रेफरी रवि चौहान, अंपायर प्रवीन, अमन, अंकित और लिटिल यादव रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर बैडमिटन एसोसिएशन के प्रधान जुगल डावर, कोषाध्यक्ष सतीश महाजन, सुरेंद्र शर्मा, अभिषेक, सहदेव विज, मुकेश तलवार और दीपक बजाज मौजूद रहे।