Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में सट्टेबाजी का पर्दफाश, आइडी के जरिए आनलाइन क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते पकड़ा

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2022 05:59 PM (IST)

    Betting exposed in Karnal हरियाणा के करनाल में आइपीएल क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी का पर्दाफाश हुआ है। आईडी के जरिए आनलाइन क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाते ...और पढ़ें

    Hero Image
    आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगवाते पकड़ा।

    करनाल, जागरण संवाददाता। अब शहर में मैचों पर की जाने वाली सट्टेबाजी भी आधुनिक तरीके से की जाने लगी है। सीआइए टीम ने एक आरोपित को घर से ही लोगों से आइपीएल क्रिकेट मैच पर आइडी के जरिए आनलाइन सट्टा लगवाते हुए एक आरोपित को पकड़ा है, जो पिछले कई वर्षो से इसे अंजाम दे रहा था। सीआइए टीम ने अब आरोपित के पूरे नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआइए इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि एक टीम सेक्टर 32 एरिया में गश्त कर रही थी। तभी देर रात को पता चला कि धीरज उर्फ हन्नी सेक्टर 32 में ही अपने घर पर आनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी करता है। वह लंबे समय से इसे अंजाम दे रहा है और इसके जरिए लोगों को पैसे कमाने का लालच देकर बड़ी संपत्ति जुटाई है।

    सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की तो आरोपित कमरे में किसी की मोबाइल पर आवाज सुन रहा था, तभी उसे गिरफ्त में ले लिया। उसके मोबाइल की जांच की तो उस पर राजस्थान रोयलस व रायल चैलेंजर बैंगलौर के बीच आइपीएल मैच चल रहा था। उस समय राजस्थान रायलस के खिलाडी संजू सैमसन व बटलर दोनों बैटिंग कर रहे थे तथा उनका स्कोर 7 ओवर में 77 रन पर एक खिलाडी आउट हुआ दिखाया गया।

    आनलाइन जुड़े अन्य लोग उसे इस मैच पर पैसे लगाने को बोल रहे थे। पुलिस के मुताबिक आरोपित ने माना कि वह अपने साथी गांधी व रमेश वासी सेक्टर सात, चिराग वासी चार चमन, चीनू वासी अर्जुन गेट व अंकित वासी सेक्टर सात के साथ मिलकर एप के जरिए लोगों से मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। इसके लिए उसके एक साथी हर्षित उर्फ सुम्मी वासी पानीपत से उसने आइडी ली थी, जिसके आधार पर वह आगे सट्टेबाजी कराता रहा। पुलिस ने आरोपित धीरज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

    कोई जीते या हारे, अपना कमीश्न पक्का

    सीआइए इंचार्ज मोहन लाल का कहना है कि आरोपित धीरज सट्टेबाजी में इस कदर डूब चुका था कि मैच में कोई जीते या हारे, लेकिन उनका कमीश्न पक्का था। पूछताछ में भी आरोपित ने यह स्वीकार किया है। अलग-अलग आइडी के जरिए ही वह लोगों को अपने साथ जोड़ता था और हर किसी से उसके पास कमीश्न आता था।

    खंगाला जा रहा नेटवक : मोहन लाल

    सीआइए इंचार्ज माेहन लाल का कहना है कि सट्टेबाजी को लेकर पूरा नेटवर्क है, जिसे खंगाला जा रहा है। आरोपित धीरज को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिस दौरान उसे आइडी देने वालों से लेकर अन्य आरोपितों को भी गिरफ्त में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपित आधुनिक तरीके से सट्टाबाजी कर रहा था। वह क्रिकेट मैच पर ही नहीं अन्य मैचों पर भी सट्टा लगवाता रहा है। इसके लिए रजिस्ट्र में पूरा रिकार्ड तक दर्ज किया हुआ है।