जींद में अब मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, विभाग को मिली 27 स्टाफ नर्स, चार ओटीए, चार लैब तकनीशियन
जींद में अब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग को 27 स्टाफ नर्स चार ओटीए चार लैब तकनीशियन मिल गए हैं। जिनकी नियुक्ति की जा रही है। स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी के कारण मरीजों व स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्था बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जींद, जागरण संवाददाता। कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग को 27 स्टाफ नर्स, चार आपरेशन थिएटर एसिस्टेंट (ओटीए) तथा चार लैब तकनीशियन हैं। मंगलवार को ज्वाइनिंग के लिए जरुरी मेडिकल को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी करवाते हुए नजर आए। जिनका मेडिकल पूरा हुआ उन्होंने ज्वाइन भी कर लिया है।
जिले में स्टाफ नर्स के 251 पद स्वीकृत हैं। इनमें से फिलहाल 12 पद रिक्त हैं। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी के कारण मरीजों व स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्था बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग को 27 स्टाफ नर्स मिली हैं। इन सभी का मेडिकल फिटनेस का कार्य चल रहा है इनमें से फिलहाल तीन स्टाफ नर्स ने फिटनेस के बाद ज्वाइन भी कर लिया है।
इसके अलावा चार लैब तकनीशियन को भी मेडिकल फिटनेस के बाद ज्वाइनिंग दे दी जाएगी। जिले में लैब तकनीशियन के लिए लगभग 20 से अधिक पद खाली हैं। इसी प्रकार आपरेशन थिएटर एसिस्टेंट के पद पर भी चार लोगों का चयन हुआ है। इनका भी मेडिकल फिटनेस का कार्य चल रहा है। जल्द ही यह भी ज्वायन कर लेंगे। इसके बाद जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को काफी मजबूती मिलेगी।
जल्द ही मिलेंगे चिकित्सक भी
जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में राज्य सरकार द्वारा 1100 चिकित्सकों को ज्वाइनिंग लेटर जारी करने हैं। इनमें से 70 के आसपास चिकित्सक जींद के हिस्से आएंगे। यदि जींद जिले में 70 चिकित्सक ज्वाइन करेंगे तो यहां चिकित्सकों की कमी दूर हो जाएगी। जिले में 221 में से 143 मेडिकल आफिसर के पद खाली हैं। 70 चिकित्सक मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग को काफी मजबूती मिलेगी और मरीजों को भी लाभ होगा।
चिकित्सक की कमी भी होगी पूरी
नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. लोकवीर सिंह ने बताया कि जुलाई महीने में काफी चिकित्सक भी स्वास्थ्य विभाग को मिलने हैं। जिससे जींद का स्वास्थ्य बेड़ा मजबूत होगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग को 27 स्टाफ नर्स, चार लैब तकनीशियन तथा चार ओटीए मिले हैं। इनमें से कुछ ने ज्वाइन कर लिया है। सभी को मेडिकल फिटनेस के बाद ज्वाइन करवाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।