Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकर रखने से पहले सावधान, पानीपत में नौकरानी तोड़ रहीं मालिकों का विश्‍वास, कर रहीं चोरी

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2022 07:56 AM (IST)

    पानीपत में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है। नौकर रखने से पहले सावधान रहें। पूरा वैरिफिकेशन कर लें। पिछले कुछ दिनों में नौकर और नौकरानी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इससे मकान मालिकों का विश्‍वास टूटा।

    Hero Image
    पानीपत में नौकरानी ने चोरी की वारदात की।

    पानीपत, जागरण संवाददाता। नौकरानियों पर मकान मालिकों का पूरा विश्वास होता है कि उनके रहते घर सुरक्षित रहेगा। वे बेपरवाह होकर उन्हीं के भरोसे घर छोड़कर बाहर भी चले जाते हैं।

    हाल ही में कई चोरी की वारदात हो चुकी है। जिससे मकान मालिक हैरान हैं।

    ये वारदात किसी बाहर के चोर नहीं बल्कि नौकरानियों ने की हैं। मालिकों का नौकरानियों के प्रति विश्वास कम हुआ है।। दिलचस्प बात ते यो है कि पुलिस को आरोपितों का पता है, लेकिन वारदात की गुत्थी नहीं सुलझा पा रही है। पीड़ित थाने व आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केस-एक : नौकरी ने कर लिया दस साल रुपये का सोना चोरी

    माडल टाउन के बुजुर्ग विनोद ने कई साल से नौकरानी रखी हुई थी। नौकरानी को घर के चप्पे-चप्पे की जानकारी थी। आरोप है कि नौकरानी ने मौका मिलते ही घर से दस लाख रुपये की कीमत का 20 तोले सोना चोरी कर लिया। मालिक ने पूछा तो आरोपित नौकरानी हड़बड़ा गई, लेकिन सोना नहीं लौटाया। माडल टाउन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    केस : दो : नौकरानी ने घर से जेवर चुराए

    सेक्टर 11 की सपना मित्तल ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके मकान में नौकरानी काफी समय से काम करती है। नौकरानी ने मौका मिलते ही घर से सोने की चेन, दो अंगूठी, कानों के सोने के आभूषण चोरी मिले। नौकरानी से पूछातो मना कर गई। थाना चांदनी बाग पुलिस मामले की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है।

    केस-तीन : मकान मालिक की सोने की चेन चुराई

    दीवान के साहिल ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके घर एक महिला अपनी बेटी के साथ काम करने आई थी। वह नौकरी पर चला गया था। कार्यालय में जाकर देखा तो गले में नहीं थी। उसने चेन को नहाने से पहले बेड पर रख दिया था। चेन उसकी नौकरानी ने चोरी की है। माडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    comedy show banner
    comedy show banner