Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहादुरगढ़ के पीएमओ डॉ. जितेंद्र बने पानीपत सिविल सर्जन

    तिरपन दिन बाद ही सही जिला पानीपत को नये सिविल सर्जन मिल ही गए। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी स्वास्थ्य विभाग हरियाणा राजीव अरोड़ा ने शुक्रवार को 10 डॉक्टरों के प्रमोशन और तबादले की सूची जारी की है।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 23 Feb 2019 09:20 AM (IST)
    बहादुरगढ़ के पीएमओ डॉ. जितेंद्र बने पानीपत सिविल सर्जन

    जागरण संवाददाता, पानीपत: तिरपन दिन बाद ही सही, जिला पानीपत को नये सिविल सर्जन मिल ही गए। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, स्वास्थ्य विभाग हरियाणा राजीव अरोड़ा ने शुक्रवार को 10 डॉक्टरों के प्रमोशन और तबादले की सूची जारी की है। जिला बहादुर गढ़ के ¨प्रसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ. जितेंद्र कादियान को सिविल सर्जन पानीपत बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पानीपत में डॉ. डीएन बागड़ी बतौर सिविल सर्जन कार्यरत थे। नवंबर माह में उनका प्रमोशन डायरेक्टर के पद पर हो गया था। 31 दिसंबर 2018 को वे यहां से रिलीव हो गए थे, तभी से कुर्सी खाली पड़ी हुई है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. नवीन सुनेजा प्रभारी सिविल सर्जन बने हुए हैं। सिविल सर्जन नहीं होने के चलते विभागीय कार्यों में बाधा आ रही थी। सभी को साथ लेकर काम करूंगा: डॉ: जितेंद्र

    डॉ. कादियान ने बताया कि सोमवार को पानीपत आकर कार्यभार संभाल लेंगे। सभी को साथ लेकर काम करना प्राथमिकता रहेगी। बता दें कि करीब दो दशक पहले डॉ. कादियान जिले की नौल्था और इसराना पीएचसी में एमओ रह चुके हैं। ये होंगी चुनौतियां

    -अस्पताल में ई-उपचार सुविधा शुरू कराना।

    -अलट्रासाउंड मशीन मंगवाना, प्राइवेट केंद्रों से टाइअप करना।

    -ऑडियोमीटर रूम शुरू कराना।

    -प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र शुरू कराना।

    -एसएनसीयू-लेबर रूम का नई बि¨ल्डग में शिफ्ट करना।

    -एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल का सामना करना।

    -बुजुर्ग और दिव्यांगों की दिक्कतें दूर करना।

    -डायलिसिस सुविधा शुरू कराना।