पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बैडमिटन के ट्रायल 11 को
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी पानीपत राज यादव ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज के अंतर्गत बैडमिटन टेबल-टेनिस व लान टेनिस (पुरुष व महिला) खेल प्रतियोगिता 24 से 30 नवंबर तक नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम आइएनए में होगी।

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी पानीपत राज यादव ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज के अंतर्गत बैडमिटन, टेबल-टेनिस व लान टेनिस (पुरुष व महिला) खेल प्रतियोगिता 24 से 30 नवंबर तक नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम, आइएनए में होगी। इसमें वहीं कर्मचारी भाग ले सकते हैं, जो हरियाणा सरकार के अधीनस्थ कार्यरत हो। बोर्ड कारपोरेशन, पुलिस एवं मिलिट्री विभाग के कर्मचारी इन ट्रायलों में भाग नहीं ले सकते है। प्रतियोगिता के पूर्व इच्छुक कर्मचारी हरियाणा राज्य की ओर से चयन ट्रायल बैडमिटन 10 नवंबर, टेबल-टेनिस 11 नवंबर और लान-टेनिस का चयन ट्रायल 12 नवंबर को ताऊ देवी लाल स्पोटर्स कांप्लेक्स पंचकूला में होंगे। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आयु प्रमाण पत्र तथा अपने सरकारी विभाग की ओर से जारी की गई आइडी साथ लेकर जानी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।