Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत के एथलीटों ने नेशनल मास्टर एथलेक्टिस चैंपियनशिप में जीते 13 पदक

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 11:55 PM (IST)

    जागरण संवाददाता पानीपत प्रथम नेशनल ओपन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के एथलीटों ने

    Hero Image
    पानीपत के एथलीटों ने नेशनल मास्टर एथलेक्टिस चैंपियनशिप में जीते 13 पदक

    जागरण संवाददाता, पानीपत : प्रथम नेशनल ओपन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के एथलीटों ने 13 पदक जीते। यह प्रतियोगिता भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के द्वारा 16 से 19 जून को गुजरात के वडोदरा में आयोजित की गई। दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार आट्टा गांव के विजय गाहल्याण हाल पता आजाद नगर ने 40 प्लस आयु वर्ग में 47.36 मीटर जैवलिन थ्रो करके कांस्य पदक जीता। विजय गाहल्याण पहले भी जूनियर नेशनल जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक, नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छह बार स्टेट चैंपियन, एक स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीत चुके हैं। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ संयुक्त महासचिव राजकुमार मिटान ने विजेता एथलीटों को बधाई दी। इन एथलीटों ने भी जीते पदक

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय एथलीट संजय कालोनी के बलवान सिंह घणघस ने 65 प्लस आयु वर्ग में हाईजंप में रजत और लांग जंप में कांस्य पदक जीता। अंतरराष्ट्रीय शुगर मिल कालोनी के इंद्र सिंह कादियान ने 70 प्लस आयु वर्ग में हाई जंप में स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह से फ्रेंडस कालोनी के ओमप्रकाश यादव ने 60 प्लस आयु वर्ग में लांग जंप में स्वर्ण पदक जीता। उग्राखेड़ी गांव के इंद्र सिंह मलिक ने 70 प्लस आयु वर्ग में शाटपुट में स्वर्ण और माडल टाउन के दिलबाग खर्ब ने 45 प्लय आयु वर्ग में शाटपुट में रजत पदक जीता। सेक्टर 13-17 की दर्शना देशवाल ने 80 प्लस आयु वर्ग में जैवलिन थ्रो में रजत पदक जीता। इनका रहा दौड़ में जलवा

    पेशे से कार मैकेनिक कारद गांव के सुरेश ने 50 प्लस आयु वर्ग में 1500 और 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। जलमाना गांव के सुंदर ने 40 प्लस आयु वर्ग में 800 और 1500 मीटर दौड़ में रजत और भापरा गांव के सुरेश चंद शर्मा ने 55 प्लस आयु वर्ग में कांस्य पदक जीता।