Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फौजी भैया मेरी राखी सबसे न्यारी, बहना आपकी सबसे प्यारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 06 Aug 2019 08:32 AM (IST)

    भारत रक्षा पर्व के तहत असंध रोड स्थित गुरु गोविद सिंह पब्लिक स्कूल विकास नगर स्थित सर छोटूराम हेरिटेज पब्लिक स्कूल में राखी मेकिग प्रतियोगिता कराई गई। छात्राओं ने देश की सीमाओं पर तैनात सैनिक भाईयों के लिए रंग-बिरंगी राखियां बनाईं।

    फौजी भैया मेरी राखी सबसे न्यारी, बहना आपकी सबसे प्यारी

    जागरण संवाददाता, पानीपत

    भारत रक्षा पर्व के तहत असंध रोड स्थित गुरु गोविद सिंह पब्लिक स्कूल, विकास नगर स्थित सर छोटूराम हेरिटेज पब्लिक स्कूल में राखी मेकिग प्रतियोगिता कराई गई। छात्राओं ने देश की सीमाओं पर तैनात सैनिक भाईयों के लिए रंग-बिरंगी राखियां बनाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राखी मेकिग के साथ छात्राओं ने फौजी भाईयों के लिए सीमा की रक्षा करना-बहना की लाज रखना, फौजी भैया मेरी राखी सबसे न्यारी-बहना आपकी सबसे प्यारी, मेरे भैया घर जल्दी आना, फौजी भाई तुम हो तो हम हैं जैसे संदेश भी लिखे। उत्साह ऐसा जैसे देशभक्ति का कोई पर्व मनाया जा रहा हो। दोनों स्कूलों के शिक्षकों, अन्य कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।

    बता दें कि दैनिक जागरण की ओर से भारत रक्षा पर्व मनाया जा रहा है। भारत रक्षा रथ 7 से 10 अगस्त तक पानीपत में भ्रमण करते हुए राखियां संग्रह करेगा। बच्चों द्वारा बनाई राखियों को सैनिकों तक पहुंचाएगा। फोटो संग कोट :29ए

    देश के लिए आपका प्यार, हमारी रक्षा करने और हमें खुश रखने के लिए सैनिक जो भी कुछ करते हैं, उसमें उनका त्याग झलकता है। सभी सैनिकों को रक्षाबंधन की शुभकामनाओं के साथ उनका आभार।

    पूजा जुनेजा, प्रिसिपल-गुरु गोविद सिंह पब्लिक स्कूल दैनिक जागरण के भारत रक्षा पर्व के तहत प्रतिवर्ष सैनिकों के लिए राखी तैयार करने में खुशी मिलती है। बच्चों को भी सैनिकों और उनके परिवार के त्याग का आभास होता है।

    सीमा मान, प्रिसिपल-सर छोटूराम हेरिटेज पब्लिक स्कूल।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप