Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरुक्षेत्र में शरारती तत्‍वों की हरकत, घरों में फेंके मीट के टुकड़े, दरवाजे पर रखा खून से भरा मटका

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 21 Oct 2021 05:51 PM (IST)

    कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में कुछ शरारती तत्‍वों ने घरों में मीट के टुकड़े फेंके। इसके अलावा घरों के बाहर खून से भरा मटका रख दिया। मामला शाहाबाद के गीता कालोनी का है। इससे कालोनी के लोगों में रोष है।

    Hero Image
    शाहाबाद के गीता कालोनी में घरों में मीट के टुकड़े फेंके गए।

    शाहाबाद (कुरुक्षेत्र), संवाद सहयोगी। कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में बुधवार की रात को कुछ शरारती तत्वों ने गीता कालोनी में नगरपालिका कार्यालय के पिछले लगती गली के कुछ घरों व धार्मिक स्‍थल पर मीट के टुकड़े फेंके।  इसके साथ ही घरों के मुख्य गेट आगे खून से भरी मटकी भी रखी दी। सुबह इस घटना पर लोगों ने रोष जताया है। कालोनीवासियों ने इस तरह के काम करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज सेवी डा. गुलशन कवात्तरा ने मौके पर पहुंचकर इस घटना की निंदा की और एसडीएम कपिल शर्मा और थाना प्रभारी प्रेम सिंह से इस मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डा. गुलशन कवात्तरा ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने इन घृणित घटना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो उन्हें मजबूरन जनता के साथ मिलकर जन आंदोलन करना पड़ेगा।

    कालोनीवासियों मुख्त्यार सिंह जोसन, रामसरूप, रमेश कुमार, सिकंदर लाल सचदेवा, हर्षदीप सिंह, लक्की, गौरव व मास्टर विजय शर्मा ने आशंका जताई कि इस गली में डेहा कालोनी लगती है और वहीं के कुछ युवक नगरपालिका की खाली पड़ी जगह पर बैठते हैं और नशा भी करते हैं। कालोनीवासियों ने कहा कि उन्हीं युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। कटड़ी को काटकर उसके टुकड़े कलोनीवासियों के घरों में फेंके गए हैं। कालोनीवासियों ने कहा कि पुलिस को इन युवकों के बारे में पहले भी शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब इन्होंने घरों में मीट के टुकड़े फेंके हैं। पुलिस को जल्द इस घटना के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं और शरारती तत्वों ने शहर की शांति व सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है।

    जानिए थाना प्रभारी ने क्‍या कहा

    थाना प्रभारी प्रेम सिंह ने कहा कि जिन आरोपितों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ कार्रवाई निश्चित तौर पर होगी और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले की गहनता से जांच होगी। इसके लिए शहरी पुलिस चौकी प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner