Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल विज ने कहा, हरियाणा में चिकित्सकों की कमी जल्द होगी पूरी, 1250 की होगी भर्ती

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 17 Feb 2022 05:56 PM (IST)

    हरियाणा के स्‍वास्‍थ्‍य एवं गृहमंत्री अनिल विज जींद पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा के आवास पर प्रेसवार्ता की। उन्‍होंने कहा कि हरियाणा में चिकित्सकों की कमी को जल्‍द से जल्‍द पूरा किया जाएगा।

    Hero Image
    जींद में अनिल विज ने प्रेसवार्ता की।

    जींद, जागरण संवाददाता। स्वास्‍थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को सरकार शीघ्र ही पूरा करने जा रही है। विभाग द्वारा लगभग 1250 चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी और इसकी प्रक्रिया जारी है। इनमें स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की भर्ती भी शामिल है। जैसे ही यह भर्ती पूरी होगी तो प्रदेशभर में चिकित्सकों की कमी नहीं रहेगी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक साथ इतने चिकित्सकों की भर्ती हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री वीरवार दोपहर बाद नारनौंद से अंबाला जाते समय विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा के आवास पर पहुंचे थे और वहां पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विधायक तथा उनके स्वजनों से मुलाकात की बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यहां कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में एफआइआर दर्ज करवाने की मांग को लेकर डीजीपी कार्यालय के सामने आत्मदाह तक होते रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार में ऐसा नहीं है। वो स्वयं हालातों की मानिटरिंग करते हैं। उनके मेज पर हर शिकायत व मुकमदों की जानकारी उपलब्ध होती है। हिजाब विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसा कोई हिजाब को लेकर मुद्दा नहीं खड़ा किया। निजी जिंदगी में कोई कुछ भी पहन सकता है, लेकिन उद्योग, स्कूल, कालेज या अन्य प्रतिष्ठानों में जहां ड्रेस कोड है उसकी अनुपालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है। इन चुनावों में भाजपा को शानदार जीत हासिल करेगी। इसके बाद विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner