Panipat: शराब पार्टी में दोस्तों के बीच चले लाठी-डंडे, आरोपितों ने हत्या करने से पहले मृतक की मां को किया था आखिरी कॉल
Panipat Crime News गांव गढ़ी भलोर में चार दोस्तों ने मिलकर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मंगलवार रात पांचों दोस्त मिलकर ठेके के पास एक ट्यूबल पर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और आरोपितों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और फरार हो गए। हत्या करने से पहले उन्होंने मृतक की मां को आखिरी फोन किया था।

जागरण संवाददाता, पानीपत। गांव गढ़ी भलोर में चार दोस्तों ने मिलकर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मंगलवार रात पांचो दोस्त मिलकर ठेके के पास एक ट्यूबल पर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान उनके बीच कहा सुनी हुई और आरोपितो ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और फरार हो गए।
रात भर युवक तड़पता रहा। बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे उसने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पाकर बापौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया।
किसान यूनियन के जिला प्रधान सूरजभान ने बताया कि गांव गढ़ी भलोर में मंगलवार रात शराब ठेके के पास बापौली निवासी प्रेम सिंह के ट्यूबल पर बैठकर पांच दोस्त शराब पी रहे थे। इसी वक्त उनमें कहासुनी हो गई। आरोपितों ने गढ़ी भलोर निवासी संदीप(35) पुत्र कर्ण पर लाठी डंडो से हमला कर दिया और फरार हो गए।
नागरिक अस्पताल में बिलखते स्वजन।
बुधवार सुबह करीब 11 बजे ठेकेदार बलिंद्र राणा का भाई जस्सू खेत मे पहुंचा तो सन्दीप खून से लथपथ हालत में मिला । जस्सू ने उसे उठाया, वह अंतिम सांसे गिन रहा था। जब तक वह कुछ बता पाता, इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: Hisar Crime News: दो साल पहले महिला के गले से दोषियों ने तोड़ी थी मंगलसूत्र, अब अदालत ने दी ऐसी सजा...
जिसके बाद उसने मामले की सूचना बापौली थाना पुलिस को दी, सूचना पाकर बापौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस सभी आरोपितों की धरपकड़ में जुट गई है।
दो बच्चों का पिता था संदीप
प्रधान सूरजभान ने बताया कि संदीप पैसे से ड्राइवर था । वह उसके पास भी पहले ड्राइवर की नौकरी कर चुका था। हाल में वह एक पिकअप गाड़ी पर ड्राइवर की नौकरी कर रहा था। संदीप शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। जिसमें एक बेटा और एक बेटी है। संदीप पांच बहन भाइयों में सबसे छोटा था।
आरोपितों ने हत्या से पहले किया था मां के पास फोन
मिली जानकारी के अनुसार हत्या से पहले आरोपितों ने संदीप की मां के पास फोन किया था और हत्या करने बारे बताया था लेकिन स्वजनों ने उसे गंभीर नहीं लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।