Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला से लखनऊ के लिए शुक्रवार से चलेगी बस, 17 घंटे का सफर, 860 रुपये किराया

    By Umesh KdhyaniEdited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2021 08:01 PM (IST)

    रोडवेज बसों में 250 लीटर डीजल टैंक होता है। मगर इन बसों का लंबा रूट देखते हुए बस में सौ लीटर एकस्ट्रा 350 लीटर का डीजल टैंक लगाया जा रहा है ताकि बीच रास्ते में कर्मचारी व यात्रियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

    Hero Image
    अंबाला से बस पहले बद्दी जाएगी और बद्दी से कुंडली, मानेसर रोड होते हुए दिल्ली फिर लखनऊ पहुंचेगी।

    अंबाला, जेएनएन। अंबाला से लखनऊ बस सर्विस शुक्रवार तक शुरू हो जायेगी, जिसका परमिट रोडवेज विभाग को मिल चुका है। इस सर्विस को शुरू करने से पहले अंबाला रोडवेज कर्मचारियों की टीम मंगलवार को बद्दी सर्वे के लिए जायेगी। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही समय सारिणी निर्धारित होगी, टीमें लखनऊ में भी सर्वे करके आ चुकी है। परमिट भी लिया जा चुका है। बद्दी से लखनऊ के बीच दो बसों को चलाया जाएगा। पहली बस जब लखनऊ पहुंचेगी तो वह वहां से वापसी के लिए रवाना होगी तभी बद्दी से भी एक अन्य बस लखनऊ के लिए रवाना हो चुकी होगी। बता दें रोडवेज बसों में 250 लीटर डीजल टैंक होता है। मगर लखनऊ तक जाने वाली इन बसों का लंबा रूट देखते हुए बस में सौ लीटर एकस्ट्रा 350 लीटर का डीजल टैंक लगाया जा रहा है, ताकि बीच रास्ते में कर्मचारी व यात्रियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बद्दी, अंबाला, दिल्ली आनंद विहार, बरेली, सुल्तानपुर से लखनऊ पहुुंचेगी 

    बस में रोडवेज के तीन कर्मचारी मौजूद होंगे जिसमें दो चालक और एक परिचालक शामिल होगा। इस बस में एक केबिन भी बनाया जा रहा है जिसमें एक चालक कुछ घंटे बस चलाने के बाद आराम करेगा। वहीं इस बस का सफर करीब 17 घंटे का होगा। यह बस बद्दी, अंबाला, दिल्ली आनंद विहार, बरेली, सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ पहुुंचेगी। इसके अलावा लखनऊ में रोडवेज का एक इंचार्ज तैनात होगा। बताया जा रहा है अंबाला से बस पहले बद्दी जाएगी और बद्दी से कुंडली, मानेसर रोड होते हुए दिल्ली फिर लखनऊ पहुंचेगी। बस में दिल्ली तक किराया 260 रुपये है दिल्ली से लखनऊ का किराया करीब 600 रुपये है यानी लखनऊ तक यात्री का कुल किराया करीब 860 रुपये लगेगा। 

    मेरठ के लिए भी बस होगी शुरू

     वहीं मेरठ के लिए लगभग दस साल बाद बस सेवा फिर से सीधी शुरू की जा रही है। इसका मकसद यह है कि किसी भी प्रकार से यात्रियों को लखनऊ और बद्दी के बीच संपर्क को मजबूत किया जा सके। बता दें उत्तर प्रदेश से काफी लोग मजदूरी करने के लिए हिमाचल, पंजाब और हरियाणा आते हैं इनके लिए ही बस सेवा शुरू की जा रही है। 

    बद्दी सर्वे के लिए जाएगी टीम, फिर समय होगा निर्धारित

    अंबाला रोडवेज के जीएम मुनीष सहगल ने बताया कि सर्वे के लिए मंगलवार को टीम बद्दी जाएगी। उसके बाद ही बसों का समय निर्धारित होगा। लखनऊ तक जाने के लिए एक बस को 17 घंटे लगेंगे। यात्रा के दौरान दिक्कत न आए इसलिए सौ लीटर टैंक एकस्ट्रा बढ़ाकर 350 कर दिया गया। ऐसे में गाड़ी के लिए डीजल पर्याप्त होगा। लखनऊ तक यात्री का किराया करीब 860 लगेगा।

     

    comedy show banner
    comedy show banner